अमरावती

समाजहित को समर्पित राजापेठ स्पोर्टिंग क्लब

प्रतिवर्ष नई-नई संकल्पनाओं को किया जाता है साकार

अमरावती-/दि.31  वर्ष 1986 में राजापेठ स्पोर्टिंग क्लब सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल की स्थापना राजापेठ चौक में हुई थी और यह मंडल पूरी तरह से समाजहित में समर्पित है. इस गणेशोत्सव मंडल द्वारा प्रति वर्ष नई-नई संकल्पनाओं को साकार करते हुए बडे ही कल्पक व अभिनव तरीके से गणेशोत्सव मनाया जाता है. मंडल द्वारा खुद को केवल गणेशोत्सव मनाने तक ही सीमित नहीं रखा गया, बल्कि सामाजिक सेवा, वैद्यकीय सेवा, महिला सक्षमीकरण, युवाओं के लिए स्वयंरोजगार, रक्तदान, वृक्षारोपण, स्त्री भ्रूण हत्या प्रतिबंध, नेत्रदान जनजागृति तथा किसान आत्महत्या रोकने जैसे विभिन्न सामाजिक मसलों पर कार्य किया जाता है. साथ ही इन सामाजिक मुद्दों को लेकर गणेशोत्सव के जरिये समाज के समक्ष सकारात्मक संदेश प्रस्तुत करने का प्रयास भी किया जाता है. इसके अलावा युवाओं को शारीरिक व मानसिक दृष्टि से सक्षम बनाने एवं व्यसनों से दूर रखते हुए उन्हें व्यायाम के लिए प्रोत्साहित करने का काम भी इस गणेशोत्सव मंडल द्वारा किया जाता है. इस हेतु मंडल की अपनी स्वतंत्र व्यायाम शाला भी है.
वर्ष 1986 में मंडल के संस्थापक अध्यक्ष स्व. भास्कर भेरडे की अगुआई में शंकर राउत, चौतराम किर्णापुरे, प्रशांत वानखडे, अरविंद भगत, धनंजय बोबडे, प्रदीप दांडेकर, रामेश्वर लोहे, अशोक श्रीवास, रमेश शेलके, सुनील भागडकर ने साथ आते हुए इस गणेशोत्सव मंडल की स्थापना की थी. वही आज विजय बोबडे, विजय भनक, मनीष गायकवाड, अनिल जगताप, विनोद मामुरखाने, ज्ञानेश्वर अबाडे, अतुल बोबडे, संतोष भगत, सुनील तुमसरे, जीवन दांडेकर, अनिल भगत, राहुल भेरडे, निलेश चव्हाण, विशाल तुमसरे, संजय सोनेकर, प्रशांत ठाकरे, रमेश कनपटे, अक्षय शेलके, सुरेश सरडे, अमित भेरडे, सूरज साहू, कुणाल ठाकरे, दत्ता भागडकर, विनोद दातेराव, मनोज खरलकर, सुनील पांडे, राहुल निकोरे, विजय गढीकर, मोहन सावरकर, अनिल राउत, दिलीप तिडके, दिलीप वाघमारे, संतोष धामणकर, अजय भोंगाडे व लालू कारिया आदि द्वारा गणेशोत्सव को सामाजिक संदेशों के साथ भव्य-दिव्य तरीके से मनाने के महत प्रयास किये जा रहे है.

ऐसी है मंडल की कार्यकारिणी
अध्यक्ष – रितेश मते, उपाध्यक्ष – दिलीप डहाके व आनंद भेरडे, सचिव – अरविंद भगत व सदानंद काले, कोषाध्यक्ष – प्रशांत ठाकरे, सहसचिव -अनिल भगत.

अब तक की अविस्मरणीय झांकियां
मरणोपरांत नेत्रदान, खुद गणपती द्वारा वृक्षारोपण हेतु आवाहन, साईबाबा मंदिर शिर्डी, आदिवासी बंधुओं द्वारा बनाई गई टोकरियों से निर्मित गणेशमूर्ति, गंगाअवतरणा, सूरसा वध.

मंडल की अपनी क्रीडा प्रबोधिनी
राजापेठ परिसर निवासी युवाओं व बच्चों द्वारा कबड्डी, खो-खो व क्रिकेट जैसे मैदानी खेल खेलने हेतु खेल का मैदान उपलब्ध है. साथ ही मंडल की कबड्डी व खो-खो टीम की भी अच्छी-खासी ख्याती है.

सामाजिक कार्य
कोविड के चलते विगत दो वर्षों के दौरान गणेशोत्सव नहीं मनाया जा सका. जबकि इस दौरान मंडल को सही अर्थों में अपने सामाजिक काम करने का अवसर मिला. इस दौरान जरूरतमंदों की हर संभव सहायता करने के साथ-साथ बडे पैमाने पर रक्तदान शिबिर आयोजीत किये गये और कई कोविड संक्रमित मरीजों को प्लाज्मा भी उपलब्ध कराया गया. इसके अलावा जिन मरीजों को ऑक्सिजन की जरूरत थी, उनके लिए ऑक्सिजन भी उपलब्ध कराया गया.
राजापेठ स्पोर्टिंग क्लब द्वारा गणेशोत्सव मनाने के साथ-साथ पूरे सालभर विभिन्न सामाजिक कार्य किये जाते है. पिछले दो साल हमारे लिए किसी परीक्षा की तरह रहे, जब कोविड संक्रमण काल के दौरान हमें भरपुर सामाजिक कार्य और सेवा करने का अवसर मिला. यद्यपि विगत दो वर्ष गणेशोत्सव नहीं मनाया जा सका, लेकिन हमने नर-नारायण की पूरी सेवा की. दो माह पूर्व ही मंडल के संस्थापक अध्यक्ष भास्करराव भेरडे का निधन हुआ है. ऐसे में राजापेठ स्पोर्टिंग क्लब द्वारा इस बार बडे साधे व सामान्य ढंग से गणेशोत्सव मनाया जायेगा.
– प्रशांत वानखडे
राजापेठ स्पोर्टिंग क्लब

Related Articles

Back to top button