राजपुत समाज करेंगा मेधावियो का सत्कार
लोकमान्य तिलक के पुण्यतिथी निमित्त पर 1 अगस्त को सातुर्णा में कार्यक्रम
* पत्रवार्ता में दी आयोजक प्रकाशसिंह ठाकुर ने जानकारी
अमरावती/दि.30– गुरुवार 1 अगस्त को भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक के पुण्यतिथी के अवसर पर महाराणा प्रतापसिंह सार्वजनिक सेवा समिती औद्योगिक वसाहत, सातुर्णा बडनेरा रोड पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन के चलते समाज के होनहार विद्यार्थियों का सत्कार कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है. इस आशय की जानकारी स्थानीय श्रमिक पत्रकार भवन में आयोजित पत्रवार्ता के दौरान प्रकाश सिंह ठाकुर व अन्य ने दी.
पत्रवार्ता में बताया गया कि कार्यक्रम के प्रमुख अतिथी के रुप में पालेकर बेकरी के संचालक सुरेशसिंह ठाकुर, प्रमुख मार्गदर्शक के तौर पर डॉ. रामसिंह येवतीकर, नरेन्द्र सिंह येवतीकर, प्रा. सुनिलसिंह मुंगोना, प्रा.अनिकेतसिंह ठाकुर प्रमुखता से उपस्थित रहेगे. कार्यक्रम के दौरान राजपुत समाज के युवक/युवतियों को मार्गदर्शक व्दारा लोकमान्य तिलक के जीवन पर प्रकाश डाला जाएगा. इस दौरान समाज के 10वीं एवं 12वीं कक्षा में गुणवत्ता प्राप्त विद्यार्थियों व शिक्षा के व्यतिरिकत अन्य क्षेत्रों में प्राविण्य प्राप्त युवक, युवतियों का सत्कार किया जाएगा. तथा राजपुत समाज के जो मेधावी छात्र आर्थिक कारणों से आगे पढने की इच्छा के बावजूद पढ नहीं पाते ऐसे विद्यार्थियों को किस तरह मदद कर सकते यह देखा जाएगा. साथ ही साथ जो युवक, युवती ग्रेज्युएट, पोस्ट ग्रेज्युएट होने के बावजुद बेरोजगार है. ऐसे युवकों को तकनीकि, औद्योगिक प्रशिक्षण तथा मार्गदर्शन देकर स्वयं पैरो पर खडे करने हेतु समिती व्दारा मार्गदर्शन किया जाएगा. इस अवसर पर लोकमान्य तिलक के विचारों की एक किताब का वितरण भी किया जाएगा. कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थिती का आवाहन आयोजन समिती ने किया है. पत्रवार्ता में प्रकाश सिहं ठाकुर के साथ डॉ. जितेन्द्रसिंह राजकुमार, विजय सिंह सिसोदिया, नरेन्द्र सिंह चंदेल, गजानन सिंह तोमर, जगदिश सिंह सुर्यवंशी आदि उपस्थित थे.