अमरावती

राजपूत युवक-युवती सम्मेल 16 अप्रैल को

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा व महाराणा प्रतापसिंह सार्वजनिक सेवा समिति का आयोजन

अमरावती/दि.10- अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महाराष्ट्र प्रदेश व महाराणा प्रतापसिंह सार्वजनिक सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 16 अप्रैल को बडनेरा रोड स्थित शुभम मंगल कार्यालय में राजपूत युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया है. यह सम्मेलन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक रहेगा. पंजीयन शुल्क 700 रुपए रखा गया है.
इस परिचय सम्मेलन में इच्छूक युवक-युवतियों का बायोडाटा, फोटो यह वॉटसएप अथवा समिति के कार्यालय ठाकुर पटाखा भंडार गांधी चौक अमरावती में लाकर दे सकते है. दिव्यांग, विधवा, विधुर के लिए कोई शुल्क नहीं रखा गया है. तलाकशुदा के लिए 400 रुपए, एक ही परिवार के दो भाई अथवा बहन हो तो दोनों के 1000 रुपए शुल्क देना होगा. बायोडाटा व फार्म भेजने की अंतिम तिथि 5 अप्रैल रखी गई है. सम्मेलन में युवक-युवती के साथ दो व्यक्ति आ सकते है. 5 अप्रैल के बाद आनेवाले बायोडाटा सप्लिमेंट में छापे जाएंगे. कार्यालय स्थल पर कुंडली मिलाने की व्यवस्था रहेगी. भविष्य में सामूहिक विवाह कार्यक्रम विचाराधीन है. सम्मेलन अमरावती में पहली बार होने जा रहा है. समाज बंधुओं को इस परिचय सम्मेल में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने का आवाहन आयोजकों ने किया है. अधिक जानकारी के लिए राजेंद्रसिंह राजपूत से 9823411188 अथवा 7972262272, डॉ. जितेंद्रसिंह राजकुमार से 8329665467 अथवा 9403311411 पर संपर्क करने कहा गया है.

Related Articles

Back to top button