अमरावती

युवा संसद स्पर्धा में राजश्री शाहु महाराज महाविद्यालय प्रथम

युवक बिरादरी व शिवाजी शिक्षण संस्था का आयोजन

अमरावती/दि.16 – युवक बिरादरी तथा श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के संयुक्त तत्वावधान में अभिरुप युवा संसद का आयोजन किया गया था. जिसमें राज्यस्तरीय स्पर्धा में संभाग से चांदूर रेल्वे स्थित राजश्री शाहु विज्ञान महाविद्यालय की टीम ने संसद के कामों का उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया. जिसमें उन्हेें 10 हजार रुपए नगद तथा प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. श्री शिवाजी शिक्षण महाविद्यालय द्बारा आयोजित अभिरुप युवा संसद संभागीय स्पर्धा में संभाग के पांच जिलों की 6 टीम ने सहभाग लिया था. हर टीम ने एक घंटा संसद के कार्य प्रस्तुत किये. जिसमें सभागृह में नये मंत्रियों की शपथ, श्रद्घांजलि, प्रश्नोत्तर, वाद-विवाद आदि का प्रदर्शन स्पर्धकों द्बारा किया गया.
स्पर्धा का उद्घाटन श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के कोषाध्यक्ष दिलीप इंगोले ने किया तथा प्रमुख अतिथि के रुप में संस्था सचिव शेषराव खाडे, शिक्षण विभाग के उपव्यवस्थापक पंडित पंडागले, प्राचार्य डॉ. संजय खडसे, युवक बिरादरी के संचालक तथा स्पर्धा के संयोजक गौरव इंगले, प्रा. अमित गावंडे, युवक बिरादरी के शहर अध्यक्ष प्रदीप चौधरी उपस्थित थे. स्पर्धा में चांदूर रेल्वे स्थित राजश्री शाहु विज्ञान महाविद्यालय ने प्रथम, कारंजा लाड स्थित एसएस एस केआर इन्नानी महाविद्यालय ने दूसरा, चिखली स्थित शिवाजी कला वाणिज्य महाविद्यालय व अकोट स्थित शिवाजी कला महाविद्यालय ने तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया.
स्पर्धा के पश्चात पुरस्कार वितरण समारोह का भी आयोजन प्राचार्य डॉ. दिलीप काले की अध्यक्षता में किया गया. इस समय प्रमुख अतिथि के रुप में शिक्षण संस्था चालक संगठना अध्यक्षा कांचनमाला गावंडे, यशवंतराव चव्हाण मुक्त विद्यापीठ के समन्वयक अंबादास मोहीते, प्रा. शरद भावे, श्री शिवाजी शिक्षण संस्था शिक्षण विभाग के उपव्यवस्थापक पंडीत पंडागले, युवक बिरादरी के संचालक गौरव इंगले, शहराध्यक्ष प्रदीप चौधरी, प्राचार्य संजय खडसे, प्रा. अमित गावंडे, प्रशांत वाघाये उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button