अमरावती/प्रतिनिधि दि.२२ – स्थानीय मिशन आयएएस संस्था व्दारा राष्ट्रमाता जिजाऊ व्याख्यानमाला का आयोजन आगामी 31 मार्च को किया गया है. इस व्याख्यानमाला के अंतर्गत जेसीआय इंडिया के राष्ट्रीय प्रशिक्षक व ख्यातनाम वक्ता, योग प्रशिक्षक राजू डांगे का विविध विषयों पर ऑनलाइन व्याख्यान आयोजित किया गया है. यह व्याख्यान हर रोज रात 7.30 बजे डॉ. नरेशचंद्र काठोले संचालक, मिशन आयएएस के फेसबुक अकाऊंट से प्रसारित किया जाता है. वहीं इस व्याख्यान दरमियान विविध विषय, स्पर्धा परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के साथ ही शालेय एवं महाविद्यालयीन विद्यार्थी, युवा, प्रौढ़, पालकों तक इस गंभीर परिस्थिति में भी व्याख्यानमाला के माध्यम से ज्ञानगंगा पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है.
राजू डांगे ने अब तक करीबन तीन हजार से अधिक सॉफ्ट स्किल, कम्युनिकेशन स्किल, जीवन कौशल्य, तनाव व्यवस्थापन, स्वस्थ आनंददायी जीवन आदि विविध विषयों पर व्याख्यान दिये हैं. उनका हमेशा नित्य ऑनलाइन योग वर्ग भी सुबह 6.15 बजे रहता है. इस ऑनलाइन व्याख्यानमाला के आयोजन हेतु संचालक प्रा. नरेशचंद्र काठोले, प्रा. प्रवीण खांडवे, प्रा. प्रवीण गुल्हाने व राष्ट्रीय प्रशिक्षक राजू डांंगे एवं मिशन आयएएस के सभी पदाधिकारी परिश्रम कर रहे हैं. इस गंभीर परिस्थिति में अपने घर पर ही ऑनलाइन व्याख्यानमाला का लाभ लेने का आवाहन आयोजकों ने किया है.