अमरावती

तीन दिन की मेहनेत के बाद राजू झिंगले की लाश बरामद

रेस्क्यू टीम ने की कडी मेहनत

* दसक्रिया कार्यक्रम के लिए आया युवक पूर्णा नदी में बह गया था
अमरावती/ दि.6 – भातकुली तहसील के आष्टी निवासी एक 42 वर्षीय युवक दसक्रिया के कार्यक्रम में पूर्णा नदी पर गया था. वहां पैर फिसलकर नदी में बह गया. उसकी तीन दिनों से रेस्क्यू टीम तलाश कर रही थी. आखिर खोज अभियान में उन्हें सफलता मिली. राजू झिंगले की लाश खोजकर नदी के बाहर निकाली गई. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की.
बता दे कि, 3 अगस्त की दोपहर राजू दसक्रिया के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूर्णा नदी के तट पर गया था. परंतु वहां संतुलन बिगडकर पैर फिसलने के कारण वह नदी में जा गिरा. पानी के तेज बहाव के कारण वह बहता चला गया. इस बारे में दोपहर 2 बजे अमरावती के आपदा प्रबंधन कक्ष को सूचना दी गई. जिलाधिकारी पवनीत कौर, एसआरपीएफ समादेशक पंकज डहाने के आदेश पर व निवासी उपजिलाधिकारी आशिष बिजवल, आपदा प्रबंधन अधिकारी सुरेंद्र रामेकर के मार्गदर्शन में लगातार तीन दिनों तक खोज अभियान चलाया गया. रेस्क्यू टीम ने घटनास्थल का मुआयना करते हुए तलाश अभियान चलाया गया. राजू की लाश खोजने में पानी का तेज बहाव काफी बाधा निर्माण कर रहा था. आखिर शुक्रवार को राजू की लाश नदी से बाहर निकालने में सफलता मिली. इस अभियान में टीम लिडर सचिन धरमकर, दीपक पाल, विशाल निमकर, देवानंद भुजाडे, रोशन वैद्य, गणेश जाधव, योगेश ठाकरे, राजेश शहाकार, दीपक चिल्लोरकर का समावेश था.

Related Articles

Back to top button