अमरावती

हिमालय परिवार के अध्यक्ष बने राजू राजदेव

प्रदेश प्रभारी हरिश तलरेजा ने की नियुक्ति

अमरावती/दि.18 – राष्ट्रीय स्तर की संस्था हिमालय परिवार के प्रमुख इंद्रेशकुमार हेै. प्रदेश के प्रभारी हरिश तलरेजा के नगर आगमन पर उन्होंने भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर के निवास स्थान पर ली गई बैठक में भारतीय सिंधू सभा अमरावती के अध्यक्ष तुलसी सेतिया की प्रमुख उपस्थिति में राजू राजदेव का अमरावती जिलाध्यक्ष के रुप में नियुक्ति की.
इस समय स्नेहा लुल्ला, आशिष लुल्ला भी उपस्थित थे. प्रभारी हरिश तलरेजा ने बताया कि, हमारे परिवार का उद्देश्य हिमालय की सुरक्षा ही राष्ट्र सुरक्षा है. लेह, लद्दाख की सुरक्षा उसके विकास के लिए यह परिवार प्रयासरत रहता है. सिंधू दर्शन जैेसे विशाल आयोजन में हिमालय परिवार की अहम भूमिका रहती है. हरिश तलरेजा ने किरण पातुरकर को जून माह में आयोजित होने वाले सिंधू दर्शन यात्रा में आमंत्रित किया. किरण पातुरकर ने राजू राजदेव को बधाई दी और बताया कि, सिंधू दर्शन या महोत्सव का आयोजन आज से 25 वर्ष पहले तत्कालीन उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण अडवानी ने सिंधू नदी के तट पर लेह, लद्दाख में आरंभ किया था. भारतीय सिंधू सभा अमरावती के अध्यक्ष तुलसी सेतिया ने बताया कि, जून माह में होने वाले सिंधू दर्शन यात्रा महोत्सव में शामिल होने वाले इच्छूक व्यक्ति अधिकारी जानकारी के लिए राजू राजदेव से 9422156256 यह टेलिफोन क्रमांक पर संपर्क कर आवेदन भर सकते है, ऐसा भी इस समय आह्वान किया.

Back to top button