राजू शर्मा (नानकराम दहीबडे वाले) का निधन
अमरावती/दि.25 – दहीबडे के साथ ही कांजीवडे के लिए अमरावती व विदर्भ सहित समूचे राज्य में विख्यात रहने वाले नानकराम दहीबडे वाले के संचालक राजू शर्मा का गत रोज 63 वर्षीय आयु में अल्प बीमारी के चलते निधन हो गया. उनकी अंतिम यात्रा आज मंगलवार 25 जुलाई की सुबह 9.30 बजे सातुर्णा परिसर के श्रीकृष्ण विहार स्थित शर्मा परिवार के निवासस्थान से निकाली गई एवं उनके पार्थिव पर हिंदू मोक्षधाम में अंतिम संस्कार किए गए. राजू शर्मा अपने पश्चात एक पुत्र व दो पुत्रियों सहित भरा पूरा परिवार छोड गए है.
उल्लेखनीय है कि, जवाहर गेट के भीतर शनिमंदिर की ओर जाने वाली सडक पर शर्मा परिवार द्बारा विगत कई दशकों से नानकराम दहीबडे वाले नामक प्रतिष्ठान का संचालन किया जाता है. जहां पर मिलने वाला कांजीवडा यानि सरसों के पानी में भीगा हुआ वडा अपने आप में एक प्रसिद्ध व्यंजन है. जो केवल नानकराम दहीबडे वाले के यहां ही मिलता है और इसका स्वाद व आनंद लेने हेतु दूर दराज से लोगबाग जवाहर गेट परिसर स्थित इस प्रतिष्ठान में पहुंचते है. विगत कई वर्षों से नानकराम दहीबडे वाले के सुपुत्र राजू शर्मा द्बारा इस प्रतिष्ठान का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है. 4 दिन पहले तक राजू शर्मा को स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या या शिकायत नहीं थी. परंतु परसों-नरसों ही उन्हें अचानक पेटदर्द की तकलीफ होने लगी. जिसके चलते उन्हें बडनेरा रोड स्थित रिम्स अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया. जहां पर बीती शाम राजू शर्मा ने अपनी अंतिम सांस ली. हंसमुख एवं मिलनसार स्वभाव के धनी राजू शर्मा के निधन की खबर मिलते ही उनके मित्र परिवार में शोक की लहर व्याप्त हो गई.