* वानखडे और राणा के अलावा सभी की डिपॉझिट जब्त
अमरावती/दि. 4 – अनुसूचित जनजाति के व्यक्ति हेतु आरक्षित अमरावती लोकसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 37 प्रत्याशी मैदान में उतरे थे. जिसके कारण प्रशासन को भी थोडी मशक्कत अधिक करनी पडी. 35 प्रत्याशियों द्वारा भरी गई डिपॉझिट राशि चुनाव आयोग को जब्त करने का अधिकारी है. क्योंकि आवश्यक 1.94 लाख वोट कोई तीसरा प्राप्त नहीं कर सका. केवल प्रमुख प्रतिस्पर्धीयों वानखडे और राणा को ही डिपॉझिट राशि के 12 हजार 500 रुपए वापस मिलेंगे. राजू सोनोने सबसे कम 230 वोट ले सके.
* नोटा को अधिक मत
कई प्रत्याशियों से अधिक वोट नोटा को मिले. इस मामले में नोटा 8 वे नंबर पर रहा. चुनाव आयोग ने एक भी उम्मीदवार पसंद नहीं रहने की स्थिति में यह पर्याय 2013 से इवीएम पर देना शुरु किया है.
बेशक सर्वाधिक वोट कांग्रेस के बलवंत वानखडे ने प्राप्त किए. प्रहार के प्रत्याशी दिनेश बूब 84985 वोट लेने में सफल रहे. वहीं रिपब्लिकन सेना के उम्मीदवार आनंदराज आंबेडकर 20 हजार का भी आंकडा पार न कर सके. आंबेडकर डॉ. बाबासाहेब के पौत्र हैं. बहरहाल अमरावती में चार प्रमुख उम्मीदवारों के बाद नोटा के अलावा 33 प्रत्याशी 32 हजार वोटो में सिमट गए.