परतवाडा/दि.7- मुफ्त का माल हडपना और किसी के हक पर कब्जा करने की आज के दौर में आम बात हो चुकी है. मगर विरले ही कुछ ऐसे लोग मिलते है. जो पूरी इमानदारी से दूसरों के हक का पैसा मिलने पर उसे इमानदारी से लौटा देते हैं. ऐसी एक मिसाल पेश की है अचलपुर निवासी राजू वाघमारे ने उन्हें रास्ते पर मिला रुपयों से भरा पर्स उसके सही मालिक को पहुंचाकर शहर में ईमानदारी का परिचय दिया है.
जानकारी के अनुसार राजू वाघमारे हमेशा की तरह 4 दिसंबर की सुबह मॉर्निग वॉक को गए थे. उन्हें अचलपुर तहसील कार्यालय मार्ग पर नायरा पेट्रोलपंप के पास एटीएम पहचान पत्र सहित रुपयों से भरा एक पर्स मिला. उन्होंने तत्काल पहचान पत्र के आधार पर पर्स के मालिक प्रसाद इंगले से संपर्क कर उनका पर्स वापस लौटाया. वाघमारे को पर्स मिलने के बाद उन्होंने अपने मित्र वृषभ डाहाले से संपर्क कर प्रसाद इंगले को सूचित किया. वाघमारे उस्मानिया कॉन्वेंट में कर्मचारी है. स्कूल के सहसचिव के समक्ष यह पर्स इंगले को राजू वाघमारे ने सूपुर्द कर दिया. इस कार्य से शहर में सभी ओर राजू वाघमारे की काफी प्रशंसा की जा रही है.