अमरावती

मणिपुर घटना पर राजूजी नन्नावरे की तीव्र प्रतिक्रिया

अमरावती/ दि. 21- विगत 3 माह से मणिपुर दो समुदाय में संघर्ष हो रहे है. यहां के आदिवासी कुकी समुदाय के घर जला दिए गए. महिला, पुरूष , लडके-लडकियों को व वृध्दों का जीते जी मार डाला जाता है. इसके अलावा महिलाओं से भी छेडखानी करना जारी है. इतनी बुरी स्थिति में भी शासन गहरी नींद में सोया है.

Back to top button