अमरावती
पठानपुरा चौक से लेकर चार खंबा परिसर एसोसिएशन स्कूल तक स्पीड ब्रेकर लगाए
राजवीर संगठन ने दी सार्वजनिक बांधकाम विभाग को बैठक देकर चेतावनी....
अमरावती/दि. १ – दिनांक 1.3. 2021 को राजवीर जनहित संघटना के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू के नेतृत्व में मुस्लिम पश्चिम परिसर के अनेक दिनों से पर लंबित पड़ी मांगों को लेकर जैसे कि पठानपुरा चौक से लेकर उर्दू एसोसिएशन स्कूल तक एवं चार खंबा परिसर तक स्पीड ब्रेकर की मांग को लेकर सार्वजनिक बांधकाम विभाग के उपविभागीय उप अभियंता क्रमांक 1 के अभियंता श्री काजी साहब को निवेदन शॉप कर यह मांग की गई कि शीघ्र ही पठानपुरा परिसर चौक से लेकर उर्दू एसोसिएशन स्कूल के पास से होते हुए चार खंबा परिसर तक जनता के हित में और स्कूल के विद्यार्थियों के हित में सार्वजनिक बांधकाम विभाग ने स्पीड ब्रेकर डालना चाहिए कारण की इन जगहों पर स्पीड ब्रेकर नहीं होने के कारण अनेक दुर्घटनाएं हो रही है स्कूल के विद्यार्थियों को आने-जाने में तकलीफ हो रही है परिसर की जनता भीड़ भाड़ इलाका होने के कारण आए दिन दुर्घटनाओं से परेशान है इस रास्ते से तेज गति से वाहनों की आवाजाही शुरू रहती है जिस पर उपविभागीय उप अभियंता क्रमांक 1 के अभियंता काजी साहब ने राजवीर संघटना के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान तथा उनके साथ आए कोरोना लॉकडाउन का पालन करते हुए कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया किसी के काम स्पीड ब्रेकर का काम पूरा किया जाएगा जिसमें राजवीर संगठन के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान ने कार्यकर्ताओं की जमीन पर बैठक कर चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही कार्रवाई नहीं हुई और संबंधित पश्चिम मुस्लिम परिसर में स्पीड ब्रेकर नहीं लगाए गए तो आने वाले दिनों में सार्वजनिक बांधकाम विभाग के खिलाफ राजवीर संघटना तीव्र आंदोलन करेंगी जिस पर तुरंत ही उप अभियंता क्रमांक 1 के काजी साहब ने जिला अधिकारी के अध्यक्षता वाली रस्ता सुरक्षा समिति को पत्र लिखकर तुरंत ही मांगों को मंजूर करने का पत्र लिखकर राजवीर संघटना के समस्त कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों का समाधान किया और आश्वासन दिया कि जल्दी ही संबंधित परिसर में पश्चिम मुस्लिम परिसर में पठानपुरा से उर्दू एसोसिएशन स्कूल तक के अलावा चार खंबा परिसर में स्थित ब्रेकर डलवाए जाएंगे इस समय राजवीर संघटना के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान के अलावा कार्यकर्ताओं ने पूरी तरह लॉकडाउन का पालन करती हुई कम संख्या में कार्यकर्ताओं को लेकर उप अभियंता से भेंट की थी इस समय मुबीन खान रिजवान खान पठान मोहम्मद शकील शेख शकील अकील खान अनवर अली फिरोज खान मोहम्मद अशफाक सैयद सलीम सलीम खान इमरान खान नासिर शाह मदार खान इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे