राजवीर संगठन महापालिका चुनाव में उतरने पूरी तरह तैयार
मनपा में अब गूंजेगी की गरीबों की हक की आवाज

* मुस्लिम बहुल पश्चिम परिसर में संगठन का जबर्दस्त वर्चस्व
* रहमत खान उर्फ रम्मू ने दी जानकारी
अमरावती/दि.9-राजवीर संगठन ने महापालिका चुनाव के लिए पूरी तैयारी होने की जानकारी दी है. राजवीर जनहित संगठन के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद अमरावती महानगरपालिका के चुनाव करवाने का रास्ता अब साफ हो चुका है. रहमत खान ने बताया है कि राजवीर संघटना भी महानगर पालिका चुनाव क्षेत्र में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इसके अलावा मुस्लिम बहुल पश्चिम परिसर के अलावा पूर्व परिसर में भी राजवीर संघटन के बैनर तले महानगरपालिका चुनाव लड़ने वाले मजबूत इच्छुक उम्मीदवारों कि यदि पूरी तरह बनकर तैयार है. बताया जाता है कि राजवीर संघटना ने बीते विधानसभा चुनाव में अपनी पूरी ताकत के साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस की विधानसभा उम्मीदवार सुलभा खोडके को समर्थन देकर चुनाव जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी, परंतु इस महानगरपालिका चुनाव में राजवीर संघटना का बढ़ता हुआ वर्चस्व एवं राजवीर संघटना से मुस्लिम बहुल पश्चिम परिसर में हजारों की संख्या में जुड़ी महिला पुरुष युवाओं की संख्या को देखते हुए अब महानगरपालिका चुनाव का समीकरण बदलने के पूरे आसार दिखाई दे रहे हैं. वही राजवीर संघटना भी पूरे दमखम के साथ महानगरपालिका चुनाव में अपना दावा ठोकेगा.
रहमत खान ने बताया कि अब गरीब, जरूरतमंद जनता की आवाज महानगरपालिका पर गूंजेगी. मुस्लिम बहुल पश्चिम परिसर की विविध समस्याओं को जोरदार ढंग से महानगरपालिका सदन में उठाने वाले दमदार उम्मीदवार को ही राजवीर संघटना महानगरपालिका चुनाव में खड़ा करके पूरी मजबूती के साथ महानगरपालिका में भेजेगा. राजवीर संघटना का पूरी मजबूती के साथ मुस्लिम बहुल पश्चिम परिसर में दबदबा कायम है. राजवीर संघटन के रहमत खान ने यह भी कहा है कि मुस्लिम बहुल पश्चिम परिसर के अलावा पूर्व परिसर से यदि महानगरपालिका चुनाव लड़ने वाले इच्छुक उम्मीदवार है तो वह भी राजवीर संघटन के बिच्छू टेकड़ी स्थित कार्यालय पर संपर्क कर सकते हैं. बताया जाता है कि जैसे ही सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद महानगरपालिका चुनाव का रास्ता साफ हो चुका है, तो उसी दिन से राजवीर संघटन के महिला-पुरुष कार्यकर्ता पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में संपर्क अभियान करना शुरू कर दिया है