अमरावतीमहाराष्ट्र

राजवीर संगठन अध्यक्ष रहमत खान ने किया विधायक संजय खोडके का सत्कार

अमरावती/दि.2– राजवीर जनहित संगठना के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू पत्रकार ने अपनी टीम के साथ हाल ही में विधान परिषद चुनाव में निर्विरोध चुने गये विधायक संजय खोडके का शाल, पुष्पगुच्छ प्रदान कर सत्कार किया गया.
इस अवसर पर रहमत खान ने बताया कि, अब इस परिसर से अमरावती शहर को दो विधायक मिले है. जिससे मुस्लिम बहुल पश्चिम परिसर के विविध क्षेत्रों के अलावा पूर्व क्षेत्र में भी जनविकास के कार्यों को गति मिलेगी. संजय खोडके का राजनीतिक अनुभव अमरावती शहर की विकास गंगा को पूरी ताकत से आगे बढाएगा. साथ ही रहमत खान ने यह भी विश्वास जताया कि, विधानसभा चुनाव से पूर्व मुस्लिम बहुल पश्चिम परिसर एवं पूर्व परिसर की गरीब किराएदार जनता के लिए सरकार से जो ई-क्लास की जमीन मांगने का प्रयास कर जनता को मुफ्त जमीन देकर उनका घर बसाने का उनके द्वारा प्रयास शुरु है. इसमें भी विधायक संजय खोडके के अलावा राज्य के उपमुख्यमंत्री तथा वित्तमंत्री अजीत पवार भी प्रयास करेंगे. राजवीर संगठना की आगामी मनपा चुनाव में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका रह सकती है, ऐसा भी उन्होंने कहा. इस समय मोबीन खान, अब्दूल राजीक, अब्दूल हमीद, मो. खालिद ट्रेलर, रशीद खान, विजय तायडे, विशाल सोनटक्के, प्रदीप बनसोड, आशीष वानखडे, छाया वानखडे, प्रमोद रावत, शाहीन परवीन, गुड्डू जीएस, सोनू खान, जाहीदा बाजी के साथ सैकडों कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी उपस्थित थे.

Back to top button