अमरावती

राजवीर संगठन की रोशन नगर, हैदरपुरा में हुई कॉर्नर मिटिंग

मुस्लिम बहुल क्षेत्र में बढ रहा संगठन का काफीला

अमरावती प्रतिनिधि/दि.27 – हाल ही में रोशन नगर, हैदरपुरा, रहमतनगर प्रभाग में राजवीर जनहित संगठन की कॉर्नर बैठकों का सिलसिला जारी है. इस बैठक में मुस्लिम बहुल परिसर के पश्चिमी क्षेत्र में मुस्लिम युवा तथा बुजुर्ग को जोडने का सिलसिला जारी है. जगह-जगह कॉर्नर मिटिंग का आयोजन किया जा रहा है. इसका एकमात्र कारण यह है कि राजवीर संगठन जनता के काम पर और उनके मूलभूत अधिकार तथा विकास कामों पर खरी उतर रही है. सोशल मीडिया के माध्यम से मुस्लिम बहुल परिसर के युवाओं तक राजवीर संगठन के कामों का प्रचार और प्रसार समाचार पत्रों के माध्यम से जोरों पर शुरु है. इस बात को ध्यान में रखते हुए मुस्लिम युवा और बुजुर्गों का संगठन की ओर झुकाव बढते जा रहा है.
वर्तमान में संगठन अनेक जटिल मुद्दों पर काम कर रही है. मुस्लिम बहुल क्षेत्र की समस्याओं को हल करने के लिए राजवीर संगठन के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मु ने इस समय अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कुछ संगठन समाज को बांटने का काम कर रहा है, लेकिन हम समाज के मूलभूत अधिकारों को लेकर प्रशासन से सीधे भीड जाते है. यही वजह है कि आज संगठन के अनेक मांगे प्रशासनीक स्तर पर गंभीरता से ली गई. आज भी मुस्लिम बहुल क्षेत्र में गंदगी का आलम दिखाई देता है. इस कारण परिसर में डेंग्यू और अन्य घातक बीमारियों का प्रकोप भी बढते जाता है. इन मुद्दों को ध्यान में रखकर अब संगठन काम करेगा. इन कॉर्नर बैठक में हैदरपुरा, रोशन नगर, रहमत नगर, चौरा चौक परिसर के सैकडों युवक व महिलाएं उपस्थित थी.

Related Articles

Back to top button