14 से 16 तक राजयोगिनी जयंती दीदी अमरावती में
तीन दिनों तक विविध अध्यात्मिक उत्थान व समाज प्रबोधक कार्यक्रमों का आयोजन
* पत्रवार्ता में जिला संचालिका ब्र. कु. सीतादीदी ने दी जानकारी
अमरावती/दि.12 – प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय की सह प्रमुख व ब्रह्मकुमारीज् युरोप की निदेशिका राजयोगिनी जयंती दीदी का आगामी 14 अप्रैल को पहली बार अमरावती में आगमन होने जा रहा है और वे 16 अप्रैल तक अमरावती में रहेगी. जिसके चलते प्रजापिता ब्रह्मकुमारीज् विश्व विद्यालय के अमरावती जिला केंद्र द्बारा तीन दिनों तक अमरावती शहर में विविध अध्यात्मिक उत्थान व समाज प्रबोधक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. यह सभी कार्यक्रम सभी अमरावतीवासियों के लिए नि:शुल्क तौर पर खुले रहेंगे. जिनका सभी ने लाभ लेना चाहिए. इस आशय की जानकारी ब्रह्मकुमारीज् की जिला संचालिका बीके सीतादीदी द्बारा दी गई.
आज यहा बुलाई गई पत्रवार्ता में बताया गया कि, 14 अप्रैल को शाम 6 से 8 बजे तक राजयोगिनी जयंती दीदी की उपस्थिति के बीच रुख्मिणीनगर स्थित सुख-शांती भवन में सिंधी समाज सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के तौर पर शिवधारा आश्रम के प.पू. संत संतोषदेवजी महाराज व विशिष्ट अतिथि के रुप में नरेंद्र भारानी, संजय हरवानी, शंकरलाल अडवानी, डॉ. एस. के. पुंशी, श्रीचंद तेजवानी, गिरधारीलाल बजाज, सुभाष तलडा, डॉ. इंद्ररलाल गेमनानी, सुनील पमनानी व मुकेश हरवानी उपस्थित रहेंगे. इसके उपरान्त 15 अप्रैल की शाम 4 से 6 बजे तक जिले के सभी पुलिस, आरक्षित पुलिस व वन विभाग कर्मियों सहित होमगार्ड एवं पूर्व सैनिकों के लिए ‘स्व मजबूतीकरण व अध्यात्मिक उत्थान’ विषय पर कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है. जिसमें राजयोगिनी जयंती दीदी व मुंबई निवासी डॉ. सचिन परब मार्गदर्शन करेंगे. साथ ही इस आयोजन में शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल, मुख्य वन संरक्षक जयोती बैनर्जी एवं वन संरक्षक अनारसे की प्रमुख उपस्थिति रहेगी. इसके उपरान्त 16 अप्रैल को सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक ब्रह्मकुमारीज् की मेडिकल विंग व आईएमए की अमरावती शाखा के संयुक्त सहयोग से जिले के सभी डॉक्टरों एवं वैद्यकीय सेवा से संबंधित व्यक्तियों के लिए माईंड बॉडी मेडिसीन कॉन्फे्रंस का आयोजन किया गया है. जिसमें सभी व्यक्तियों के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य तथा अध्यात्म से संबंधित विषयों पर राजयोगिनी जयंती दीदी, डॉ. मोहित गुप्ता (दिल्ली) व डॉ. सचिन परब (मुंबई) इन अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मार्गदर्शकों द्बारा उपस्थितों का मार्गदर्शन किया जाएगा. इस अवसर पर पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख, पीडीएमसी के डीन डॉ. ए. टी. देशमुख, जिला शल्यचिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदले एवं आईएमए अमरावती के अध्यक्ष डॉ. अश्विनी कुमार देशमुख विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे. इसके उपरान्त 16 अप्रैल की शाम 6 से 9 बजे तक ब्रम्हकुमारीज् अमरावती व गोल्डन जेसीआई के संयुक्त प्रयासों से अमरावतीवासियों के लिए रिफिल एण्ड रिचार्ज कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें हेमंत नृत्यकला मंदिर के विभिन्न कलाकारों द्बारा अध्यात्मिक नृत्य नाटिका व कलात्मक कार्यक्रमों की प्रस्तूती दी जाएगी. साथ ही राजयोगिनी जयंती दीदी व डॉ. सचिन परब द्बारा मार्गदर्शक सत्रों का आयोजन भी होगा.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए ब्रह्मकुमारीज् अमरावती की जिला संचालिका बीके सीतादीदी सहित आयोजक संगठनों के पदाधिकारियों ने सभी से उपरोन्त सभी कार्यक्रमों के आवश्यक उपस्थित रहने का आवाहन किया है.