अमरावती

राकां अल्पसंख्याक सेल अध्यक्ष शब्बीर अहमद का सत्कार

अमरावती दि.6 – आगामी मनपा चुनाव को लेकर राकां अल्पसंख्याक सेल राष्ट्रीय अध्यक्ष शब्बीर अहमद विद्रोही का आगमन हुआ. इस अवसर पर वहीद खान ने उनका पुष्पगुच्छ प्रदान कर सत्कार किया और उनके साथ मनपा चुनाव को लेकर चर्चा की. आगामी मनपा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा उम्मीदवार चुनकर आने की जिम्मेदारी वहीद खान को सौंपी गई है. जिसमें उन्होंने वहीद खान व कार्यकर्ताओं से ज्यादा से ज्यादा सीटे मनपा चुनाव में चुनकर लाने का आवाहन किया. इस समय शहर संगठक अब्दुल शफीक, उपाध्यक्ष शाहजहांपुर कुरैशी, सचिव शेख सलीम नियाज अंसारी उपस्थित थे.

Back to top button