अमरावतीमहाराष्ट्र

मेलघाट की बांबू से निर्मित राखियां 60 से अधिक देशों में भिजवाई जायेगी

संपूर्ण बांबू केन्द्र में दिया जाता है आदिवासी महिलाओं को प्रशिक्षण

अमरावती/दि.3– मेलघाट अंतर्गत आनेवाली धारणी तहसील के लवादा के संपूर्ण बांबू केन्द्र में बांबू से निर्मित वस्तुओं का निर्माण पिछले 28 वर्षो से किया जा रहा है. संपूर्ण बांबू केन्द्र के माध्यम से मेलघाट के युवा , पुरूष तथा महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाता है. जिससे वे रोजगार निर्मिति का कार्य करते हैं. यहां पर बांबू से आभूषण, सजावट की वस्तु आकाश कंदिल, राखी, गणेश फ्रेम ऐसी अनेक वस्तुओं की निर्मिति यहां की जाती है.
साल 2018 में राखी पूर्णिमा पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी बांधने का सौभाग्य मेलघाट की आदिवासी महिलाओं को प्राप्त हुआ था. बांबू की राखी हर साल 60 से अधिक देशों में निर्यात की जाती है. इस साल स्थानीय आदिवासी महिलाओं ने 1 लाख से अधिक राखियां तैयार की है. इतना ही नहीं राखी की किट भी तैयार की गई है. इस कीट में राखी बनाने के लिए सामग्री तथा राखी किस तरह से बनाई जाती है. इस तरह की जानकारी दी गई है.

Related Articles

Back to top button