प्रतिनिधि/दि.२७
अमरावती – ३ अगस्त को संपन्न होने जा रही है. रक्षाबंधन इस भाई-बहन के पवित्र त्यौहार को स्थानीय ब्रम्हकुमारीज सेवाकेन्द्र यहां पर संकल्प की राखी के रूप में मनाया जायेगा,ऐसी जानकारी ब्रम्हकुमारीज अमरावती जिला संचालिका राजयोगिनी सीतादीदी इन्होंने दी. राजयोगिनी सीतादीदी ने बताया कि,संगीतमय राखी, हीरो की राखी ,सोने की राखी, चांदी की राखी के साथ नोटो की राखी यह सब राखियों के आधुनिक रूप है. ३ अगस्त को सेवाकेन्द्र में संकल्प की राखी के साथ रक्षाबंधन का यह पावन पर्व मनाया जायेगा.
हर साल ब्रम्हकुमारी बहने शहर के गणमान्य नागरिको को राखी बांधकर पावन परमात्मा का दिव्य संदेश देती है. किंतु इस साल कोरोना के संकट को देखकर रक्षाबंधन का पर्व सेवाकेन्द्र पर कुछ मर्यादाओं के साथ मनाना पड़ रहा हैे. राजयोगिनी सीतादेवी ने आगे कहा कि रक्षाबंधन के इस पावन पर्व पर हम सभी यह संकल्प करें कि हम योग अग्नि में पुराने संस्कारों को भस्म कर नये संस्कार धारण करेंगे., सदा प्रफुल्लित रहेंगे. पावन बनकर सभी को पावन बनायेंगे. बीती बातों को पुर्ण विराम लगाकर परमात्मा का नाम रोशन करेंगे. इस तरह से संकल्प की यह राखी सदा हमारी रक्षा करेगी, ऐसा राजयोगिनी सीतादीदी ने रक्षाबंधन पर्व के विषय में जानकारी दी और रक्षाबंधन इस पावन पर्व की सभी को शुभकामनाएं दी.