अमरावती

श्री शिवाजी कला, वाणिज्य महाविद्यालय में रक्षाबंधन मनाया

अमरावती/दि.28 – महाराष्ट्र की अग्रगण्य शिक्षण संस्था श्री शिवाजी शिक्षण संस्था व्दारा संचालित श्री शिवाजी कला व वाणिज्य महाविद्यालय की ओर से बीते 3 वर्षों से रक्षाबंधन का त्योैहार पारिवारिक माहोैल में मनाया जा रहा है.
भारतीय संस्कृति में रक्षाबंधन इस त्यौहार का अनूठा महत्व रहा है. अपनी कर्मभूमि में कार्यरत सभी का स्नेहानुबंध आपस में और अधिक दृढ हो, आपस में आत्मीयता, भाईचारे की भावना और अधिक वृध्दिंगत हो इस उद्देश्य से प्राचार्य डॉ.स्मिता देशमुख की संकल्पना, संयोजन, मार्गदर्शन से महाविद्यालय परिसर में रक्षाबंधन समारोह कोविड नियमों का पालन कर आयोजित किया गया था. इस अवसर पर प्राचार्य तथा महाविद्यालय की प्राध्यापिकाओं व्दारा सभी प्राध्यापक, शिक्षक, शिक्षकेत्तर बंधुओं को राखी बांधकर व मिठाई खिलाकर उत्साह पूर्ण वातावरण में रक्षाबंधन समारोह मनाया गया. इस समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ.स्मिता देशमुख ने की तथा प्रास्ताविक संबोधन डॉ.वर्षा चिखले ने किया. इस अवसर पर डॉ.कुमार बोबडे, डॉ.वैशाली टाकोडे, साने मैडम ने भी अपने विचार व्यक्त किये. डॉ.वैशाली देशमुख व डॉ.गजानन केतकर ने अपने सुमधूर स्वर में गीत व काव्य का पठन किया. इस समय महाविद्यालय के दिव्यांग छात्र जगदीश चारमोडे व शुभम ने स्वयंरोजगार के माध्यम से राखी बेचने का कार्य करते है उनका सत्कार व दीप, कुमकुम, तिलक लगाकर प्राचार्य डॉ.स्मिता देशमुख ने राखी बांधी. संचालन डॉ.सुवर्णा गाडे व आभार प्रदर्शन डॉ.मनोज जोशी ने किया.

Back to top button