अमरावती

सुरक्षा सूत्र बांधकर मनाया रक्षाबंधन

राजस्थानी हितकारक महिला मंडल का अभिनव उपक्रम

अमरावती/दि.1- रक्षाबंधन के पावन पर्व पर स्थानीय राजस्थानी हितकारक महिला मंडल ने राजापेठ पुलिस स्टेशन में अभिनव कार्यक्रम का आयोजन करते हुए पुलिस जवानों को सुरक्षा सूत्र (राखी) बांधे तथा महिला कर्मचारियों को तिलक लगाने के बाद राखी बांधकर पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया.
इस कार्यक्रम में राजस्थानी हितकारक महिला मंडल की अध्यक्ष उर्मिला कलंत्री और कोषाध्यक्ष राधिका अटल ने प्रास्ताविक किया. इस अवसर पर थानेदार सीमा दातालकर, सहायक निरीक्षक प्रियंका कोटावार, सोनू झांबरे, सहायक उपनिरीक्षक लता सोलंके, सिपाही वंदना पांडे, कोकीला राऊत, संगिता फुसे, अंजलि पांचखंडे, कंचन ठाकुर, श्वेता गुलटकर, उमा राठोड, आदि को शाल, श्रीफल, पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया और सुरक्षा राखी बांधी गई. इस कार्यक्रम की प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रेरणा सादानी, पूजा जोशी, छाया लाहोटी, कोमल सारडा, रुचिका खेतान, सुलेख खंडेलवाल, हेमलता उपाध्याय, सनेहल उपाध्याय थी. इस मौके पर माहेश्वरी महिला मंडल की नवनिर्वाचित अध्यक्ष संगिता टवानी और सचिव निशा भूतडा का पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया. संचालन मंजूषा भूतडा ने तथा आभार प्रदर्शन डॉ. आभा लाहोटी ने किया. अल्पोपहार के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ. इस कार्यक्रम में राजस्थानी हितकारक महिला मंडल की अध्यक्ष उर्मिला कलंत्री, निता कलंत्री, सरला सिकची, पूर्वाध्यक्ष उमा व्यास, मंगला आंचलिया, शामा लाहोटी, कविता राठी, हंसा मुंदडा, किर्ती खंडेलवाल, सुनिता अग्रवाल, लीला शर्मा, गिता लाहोटी, विजया निमावत, निशा भूतडा, वनिता डागा, शोभा सारडा, ललिता लखोटिया समेत राजस्थानी हितकारक महिला मंडल की सखियां रक्षाबंधन का त्यौहार रहने के बावजूद बडी संख्या में उपस्थित थी.

Back to top button