अमरावती/दि.11 – बडनेरा रोड स्थित प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में रक्षाबंधन उत्सव मनाया गया. यहां पिछले 40 सालों से रक्षाबंधन उत्सव मनाने की परंपरा कायम है. प्रजापिता ब्रह्मकुमारी विश्वविद्यालय की बहनों द्बारा शहर सहित जिले में सर्वधर्म समभाव की संकल्पना के साथ यह उत्सव मनाया जाता है. जिसमें केंद्र की ओर से बडनेरा स्थित विश्व परिवर्तन भवन, मध्यवर्ती कारागृह के बंदिजन, अधिकारी व कर्मचारी, विविध शासकीय, अर्धशासकीय व निजी कार्यालय, विविध शासकीय अधिकारी, विधाक, सांसद, जनप्रतिनिधि व समाज के अन्य घटकों को किसी भी प्रकार का भेदभाव न करते हुए बहने राखियां बांधती है.
शहर में साल 1979 में प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय केंद्र की स्थापना की गई थी. आज बडनेरा मार्ग पर स्थित विश्व परिवर्तन भवन सहित शहर व जिले में लगभग 40 से 50 केंद्र है. इन केंद्रों के माध्यम से हर साल रक्षाबंधन उत्सव मनाया जाता है. इस उत्सव की विशेषता यह है कि, माउंट आबु स्थित केंद्र से आये हुए कच्चे माल के स्वरुप में राखियां प्रत्येक केंद्र में बहनों और भाईयों द्बारा तैयार की जाती है. इस साल लगभग 5 हजार राखियां बांधी जाएगी. इतना ही नहीं नारियल की बर्फी भी भेंट स्वरुप दिये जाएंगी. केंद्र में 100 किलो से अधिक बर्फी तैयार की गई है, ऐसी जानकारी दी गई.