अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

नागपुरी गेट में पुलिस व्दारा रक्षाबंधन पर्व

पुलिस आयुक्त रेड्डी की अनेक बहनों ने सजाई कलाई

* हाजी इरफान सेठ ने बहनों को बांटी साडियां
अमरावती/दि.19- आज रक्षाबंधन के अवसर पर पुलिस आयुक्तालय व्दारा नागपुरी गेट थाने में सीपी रेड्डी और पुलिस अधिकारियों को आम जनता व्दारा राख़ी बांधने का सुंदर कार्यक्रम रखा गया. सैकडों की संख्या में लोगों ने इसमें भाग लिया. महिलाओं ने अत्यंत प्रसन्नता से न केवल अपनी सदैव हिफाजत करने वाले पुलिस अधिकारियों की कलाई राखी से सजाई. अपितु अब तक दी गई सेवाओं के लिए आभार का भी भाव व्यक्त किया. कार्यक्रम में सीपी रेड्डी के संग पुलिस उपायुक्त सागर पाटील, गणेश शिंदे, कल्पना बावरकर, एसीपी पाटील, नागपुरी गेट के थानेदार हनुमंत उरलागोंडेवार, हाजी इरफान खान नेशनल, हाजी रम्मू सेठ, हमीद शद्दा, गुड्डु हमीद, एजाज बासीत,मुख्तार सौदागर, अ. रफीक, सुरेश रतावा, हाजी अहद अली सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे.
इस अवसर पर पुलिस आयुक्तालय के सभी विभागों की महिला कर्मचारियों सहित अनेक महिलाओं ने पुलिस विभाग व उपस्थित मान्यवरों व पुलिस आयुक्त, उपायुक्त के हाथों पर राखी सजाई. कार्यक्रम में बडी संख्या में नागरिक व महिलाओं ने सहभाग लिया. इस अवसर पर बहनों को हाजी इरफान सेठ नेशनल प्लाट की ओर से भेंट स्वरूप साडियों का वितरण किया गया. पुलिस आयुक्तालय व्दारा आयोजित इस शानदार व अनोखे कार्यक्रम को शहर भर में सराहा जा रहा है.

Back to top button