अमरावती

बुलीदान राठी विद्यालय में रक्षाबंधन

माहेश्वरी महिला मंडल का उपक्रम

अमरावती/दि.31- माहेश्वरी पंचायत अंतर्गत महिला मंडल ने रक्षाबंधन का पर्व बुलीदान राठी मुक बधिर विद्यालय में मनाया. सबसे पहले बच्चों को भोजन करवाया गया. उपरांत तिलक कर उनकी कलाई राखी से सजाई गई. फिर उन्हें उपहार स्वरुप पेन तथा चॉकलेट दी गई. बच्चों की खुशी देखने लायक थी. भोजन रेखा भूतडा की ओर से रखा गया था.
इस समय सरपंच प्रा. जगदीश कलंत्री, कोषाध्यक्ष अनिल सिकची, मध्यांचल की संयुक्त मंत्री उषा करवा, विदर्भ संयोजिका शशि मुंधडा, पूर्व जिलाध्यक्ष रेणु केला, महिला मंडल अध्यक्ष संगीता टवानी, सचिव नीशा जाजू, उपाध्यक्ष रश्मी नावंदर, वनिता डागा, सरला सिकची, सुशीला गांधी, उर्मिला कलंत्री उपस्थित थी. प्रिंसिपल अरविंद राउत, पुसतकर मैडम का सहयोग प्राप्त हुआ.

Back to top button