अमरावती

‘रक्षादीप’बनेगा बालकों व महिलाओं का रक्षक

जिला ग्रामीण पुलिस पथक का उपक्रम

अमरावती/दि.2 – महिलाओं व बालकों पर होने वाले लैंगिक अत्याचार को रोकने तथा जिले में कानून सुव्यवस्था के प्रति जागृती लाने हेतु जिला ग्रामीण पुलिस पथक द्बारा ‘रक्षादीप’ उपक्रम की शुरुआत की है. अत्याचार के खिलाफ समय रहते आवाज उठाने तथा कानून में महिलाओं को प्राप्त सुरक्षा संबंधित शॉट फिल्म के जरीए जानकारी उपलब्ध करवायी जाएगी. जिले के सभी स्कूल परिसर, साप्ताहिक बाजार, सार्वजनिक स्थल पर दो चित्ररथों के माध्यम से लोकशिक्षा को बढावा दिया जाएगा साथ ही जनजागृति भी की जाएगी.
अपराधिक प्रवृत्ती, बचाव कानून की जानकारी आदि का इस शॉट फिल्म में समावेश किया गया है. महिलाओं पर होने वाले घरेलू हिंसाचार, मानसिक, भावनिक, लैंगिक प्रताडना जबदस्ती दुष्कर्म, एसिड हमला आदि घटनाओं में महिलाओं को किस प्रकार की कानूनी सहायता प्रदान की जाती है इस संदर्भ में मार्गदर्शन व उपाय योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी. महिला एवं बालकों पर किसी भी प्रकार के अत्याचार होने पर पीडित स्वयं अथवा उनके अभिभावक इसकी शिकायत जिला ग्रामीण पुलिस हेल्पलाइन नंबर 100, टेलिफोन नंबर 0721-2665041 अथवा 7588210000 पर संपर्क कर जानकारी देने का आहवान ग्रामीण पुलिस अधिक्षक डॉ. बालाजी एन ने किया है.

15 हजार विद्यार्थियों को दिया जनजागृति प्रशिक्षण

रक्षादीप उपक्रम द्बारा कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान वेबिनार के माध्यम से जिले की विविध स्कूलों के 15 हजार विद्यार्थियों को जनजागृति प्रशिक्षण दिया गया. विद्यार्थियों को इस संदर्भ में सवालों की सूची सौंपी गई थी. जिसका विद्यार्थियों ने जवाब दिया. उसके पश्चात विद्यार्थियों को शॉट फिल्म दिखाई गई जिसमें हिंसा के प्रकार, महिलाओं के लिए कानूनी सुरक्षा, प्रेम संबंधों के कारण बढती अपराधिक गतिविधियां, ऐसिड हमला, लैंगिक अत्याचार की जानकारी दी गई. इस उपक्रम में केवल विद्यार्थी ही नहीं बल्कि उनके अभिभावक, शिक्षक, स्कूल, महााविद्यालय के विद्यार्थियों ने भी उत्साह के साथ सहभाग लिया.

महिलाएं होगी सुशिक्षित

‘रक्षादीप’उपक्रम में महिलाएं सुशिक्षित होगी ऐसा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ. हरि बालाजी एन ने कहा. ग्रामीण पुलिस अधीक्ष डॉ. हरि बालाजी ने बताया रक्षादीप की बदौलत महिलाएं सुशिक्षित होगी, रक्षा दीप यह केवल एक उपक्रम नहीं है बल्कि इसके माध्यम से महिलाओं,यवुतियों, छोटे बच्चों, को उन पर होने वाले अत्याचार का सामना करने की शक्ति प्रदान करेगा. अन्याय के खिलाफ सहासिक कदम उठाने का मौका देगा और इससे अन्याय करने वालो को सबक मिलेगा.

प्रत्येक स्कूल व थानों में शिकायत बॉक्स

‘रक्षादीप’ उपक्रम अंतर्गत अब ग्रामीण पुलिस दल की ओर से प्रत्येक थाने, स्कूल व महाविद्यायल में शिकायत बॉक्स उपलब्ध करवाए जा रहे है. अन्याय अत्याचार का सामना करने वाले पीडित अथवा ऐसी घटनाओ को अपने सामने घटित होता देखने वाले इन शिकायत बॉक्सों में शिकायत दर्ज करवा सकते है. यह जानाकारी वेबिनार के माध्यम से विद्यार्थियों को दी गई.

Back to top button