हर घर तिरंगा अभियान के उपलक्ष्य में रैली व विविध स्पर्धा
संगाबा विद्यापीठ रासेयो पथक का आयोजन
अमरावती- / दि. 6 शासन के निर्देशानुसार देशभर में 13 से 15 अगस्त के दौरान हर घर तिरंगा अभियान चलाया जायेगा. इसी क्रम में संगाबा विद्यापीठ के रासेयो पथक द्बारा भी यह अभियान बडे प्रमाण में चलाया जायेगा. जिसमें श्री शिवाजी शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय के मैदान से भव्य रैली निकाली जायेगी. रैली में शहर के विविध महाविद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी, विद्यार्थी तथा विद्यापीठ के प्रशासकीय व शैक्षणिक विभाग प्रमुख,अधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित रहेंगे.
रैली में ढोल ताशे, लेझीम पथक, शहीदों के छायाचित्र के कटाउट विविध वाहनों पर सजाये जायेंगे. वहीं राष्ट्रभक्ति पर गीत, महापुरूषों की वेशभूषा, आदिवासी नृत्य, स्लोगन के साथ रासेयो व एनसीसी के विद्यार्थी गणवेश में सहभाग लेंगे. अमरावती, अकोला, यवतमाल, बुलढाणा, वाशिम इन जिलों के मुख्यालय, तहसील, ग्राम पंचायत परिसर में 13 अगस्त को सुबह 8 बजे रैली निकाली जायेगी. इसके अलावा रंगोली, गीत गायन, पोस्टर, चित्रकला, वकृत्व, वाद विवाद स्पर्धा का भी आयोजन किया गया है. यह सभी कार्यक्रम 9 से 15 अगस्त के दरमियान होंगे. हाल ही में संगाबा विद्यापीठ के कुलगुरू डॉ. दिलीप मालखेडे की अध्यक्षता में संपन्न हुई. सभा में निश्चित किया गया. सभी से बडी संख्या में उपस्थित रहने का आवाहन रासेयो संचालक सुरेश बुरंगे ने किया