अमरावती
भारतीय सेना में अग्निवीर भड़ती के लिए रैली

अमरावती/दि.13- भातीय सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए 5 से 11 जुलाई के दौरान भर्ती रैली आयोजित की गई है. यह उपक्रम विदर्भ में बुलढाणा जिले को छोडकर सभी जिले में होगा. इश बाबत पंजीयन और अधिक जानकारी वेबसाईट पर मिल सकेंगी.