अमरावती

स्वच्छता पखवाडा पर साईनगर में निकाली रैली

साईबाबा विद्यालय का आयोजन

अमरावती/दि.8- राज्य में 1 से 15 सितंबर तक स्वच्छता अभियान पखवाडा मनाया जा रहा है. इसके लिए स्कूलों में विविध उपक्रम चलाये जा रहे है. इसी श्रृंखला में शहर के साईनगर स्थित साईबाबा विद्यालय में स्वच्छता अभियान अंतर्गत स्कूल के सभी स्काउट्स व गाईड्स, शिक्षकों ने स्वच्छता रैली निकाली.
रैली के उद्घाटन अवसर पर मुख्याध्यापिका जयश्री शिरभाते तथा प्रमुख अतिथि के रूप में मनपा शिक्षा विभाग के शाला निरीक्षक गोपाल कांबले, अमरावती भारत स्काउट्स गाईड्स संस्था के जिला संगठक रमेश जाधव, गाईड संगठक प्रीति गोल्हर, स्कूल के वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक नितीन चवाल, विजया सोनार आदि मान्यवर उपस्थित थे. मान्यवरों ने स्वच्छता का महत्व बताया. 8 सितंबर को साक्षरता दिवस रहने से विद्यार्थियों को इसका महत्व समझाया. रैली में मतदाता जनजागरूकता, मेरी माटी मेरा देश, रक्तदान व अवयव दान, स्वच्छता अभियान, साक्षरता का महत्व आदि विविध स्लोगन द्वारा जागरूकता की गई. कार्यक्रम का संचालन स्काउट मास्टर ज्ञानेश्वर टाले ने किया. आभार गाईड कैप्टन आशा धवने ने माना.

Related Articles

Back to top button