अमरावती

क्रिसमस की पूर्व संध्या पर जनजागृति रैली

सांताक्लाज रहा मुख्य आकर्षण

अमरावती/ दि.24 – स्थानीय श्यामनगर के श्री शिवाजी शिक्षण संस्था व्दारा संचालित कस्तुरबा इंग्लिश स्कूल में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर स्कूल प्रभारी साधना चंदेल के मार्गदर्शन में क्रिसमस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस दौरान येशु जन्म की आकर्षक झांकी तैयार की गई. इसके अलावा सांताक्लाज के साथ रैली का आयोजन किया गया. कक्षा 7वीं के छात्रों ने कोरोना को लेकर नाटीका प्रस्तुत कर लोगों में जनजागृति की. इसके अलावा छात्रों को आकर्षक भेंट वस्तुएं देकर नए वर्ष की शुभकामनाएं दी गई. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने प्रयास किया.

Back to top button