अमरावतीमुख्य समाचार
बिरसामुंडा जयंती पर निकाली गई रैली

अमरावती/दि 15- मंगलवार को बिरसामुंडा जयंती शहर में धूमधाम से मनाई गई. इस अवसर पर कैम्प परिसर से भव्य रैली निकाली गई. इस रैली में वरिष्ठ नागरिक सहित युवक-युवतियों ने बड़े उत्साह के साथ सहभाग लिया. रैली में शामिल सभी ने सिर पर पीले फेटे परिधान किये थे. साथ ही बिरसामुंडा की वेशभूषा भी धारण की थी. यह रैली इर्विन चौक पहुंचने के बाद समाप्त हुई.