अमरावतीमुख्य समाचार

मादक द्रव्य विरोधी दिवस पर निकली रैली

पुलिस ने की जनजागृति

अमरावती/दि.26- विश्व मादक द्रव्य विरोधी दिवस उपलक्ष्य आज सवेरे इर्विन चौक से सीपी नवीनचंद्र रेड्डी, उपायुक्त सागर पाटिल, विक्रम साली, सहायक आयुक्त प्रशांत राजे, पूनम पाटिल, भरत गायकवाड के मार्गदर्शन में साइकिल और बाइक रैली निकाली गई. बडी संख्या में पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के साथ समाजसेवी भी रैली में सहभागी हुए.
शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए रैली जयस्तंभ चौक, राजकमल चौक पर परिपूर्ण हुई. रैली के माध्यम से शहर के लोगों, युवाओं विशेषकर विद्यार्थियों को तंबाखू, सिगरेट, शराब और ड्रग्ज जैसे घातक व्यसनों से दूर रहने का आह्वान किया गया. उसी प्रकार सभी थाना क्षेत्र की शाला और महाविद्यालयों में भी और सार्वजनिक स्थानों पर नशीले पदार्थ के खिलाफ जनजागृति की गई.

Back to top button