अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मनपा कर वृध्दी के विरोध में निकाली रैली

नवजागरण मनिषी व क्रांतिकारी स्मरण समिती ने जताया विरोध

कर वृध्दी के विरोध में की जमकर नारेबाजी
अमरावती/दि.23- नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती अवसर पर नवजागरण मनिषी व क्रांतिकारी स्मरण समिती की ओर से स्थानीय राजापेठ बस स्थानक से मनपा कार्यालय तक रैली निकाल कर मनपा व्दारा बढाए गए घर टैक्स का विरोध किया तथा कर वृध्दी को जल्द खत्म करने की मांग की.
मंगलवार को निकाली गई रैली के माध्यम से समिती व्दारा कर वृध्दी का विरोध जताया गया. राजापेठ स्थित बस स्थानक से निकाली गई रैली राजापेठ चौक, राजकमल चौक होते हुए मनपा कार्यालय पहुंची. जहां मनपा आयुक्त को सौंपे निवेदन में मांग की गई की बढे हुए घर टैक्स तुरंत वापस लिया जाए. इसके पूर्व समिती व्दारा शहर के मालू नगर, कैलास नगर, पठान चौक, चार खंबा, बडनेरा के अलमास गेट, चमन नगर, सावता मैदान, जुनी बस्ती, दस्तुर नगर, गांधी चौक, साबनपूरा, कठोरा नाका, भाजी बाजार, खोलापुरी गेट रुख्मीनी नगर सहित शहर के कई मोहल्लों व चौक-चौराहों पर घर टैक्स की मांग को वापस लेने की मांग में शामिल होने के लिए जनजागृती किया गया. तथा 43 दिनों तक कर वृध्दी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया. आंदोलन में आकाश माहोरे, धनंजय देशमुख, अतुल मानकर, प्रियंका मुंडरे, गुंजन दास, मिनु दास, नाना रमतकर, बालासाहेब मेराटे, सतीश ढोरे, महेन्द्र दास सहित दर्जनों नागरिक व नवजागरण मनिषी व क्रांतिकारी स्मरण समिती के सदस्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button