अमरावती

मतदाता जनजागृती अभियान अंतर्गत रैली

महात्मा फुले महाविद्यालय व चुनाव आयोग का आयोजन

अमरावती/दि.7 – मतदाता जनजागृती अभियान अंतर्गत महात्मा ज्योतिबा फुले महाविद्यालय के रासेयो पथक तथा मुख्य चुनाव आयोग महाराष्ट्र राज्य के संयुक्त तत्वावधान में नए मतदाता पंजीयन जनजागृती अभियान का आयोजन किया गया था. जिसमें जनजागृती रैली पार्वती नगर परिसर से निकाली गई. नए मतदाता पंजीयन का अभियान चुनाव आयोग व्दारा चलाया जा रहा है. जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना पथक के माध्यम से प्रत्येक मतदाता के घर पहुंचकर जनजागृती की जा रही है.
महात्मा ज्योतिबा फुले महाविद्यालय के रासेयो पथक व राज्यशास्त्र विभाग तथा राज्य चुनाव आयोग के संयुक्त तत्वावधान में जनजागृती रैली पार्वती नगर, छाया कॉलोनी, वल्लभ नगर, आकोली रोड परिसर से निकाली गई. रैली की शुरुआत प्राचार्य डॉ. मीनल ठाकरे की उपस्थिति में की गई. परिसरवासियों ने रैली को उत्स्फुर्त प्रतिसाद दिया.
रैली का आयोजन व संचालन रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रा.डॉ. सुशांत ठोके, प्रा. विद्या अंभोरे, राज्य शास्त्र विभाग प्रमुख प्रा. डॉ. बबिता येवले के मार्गदर्शन में किया गया था. रैली में रासेयो स्वयंसेवको सहित डॉ. संजय भगत, प्रा. प्रज्ञा इंगले, प्रा. गजानन काले, प्रा. दीपक वानखडे, प्रा. दीपक अंभोरे, प्रा. जगदीश बावणे ने सहभाग लिया.

Back to top button