अमरावती

दिव्यांग दिवस निमित्त शहर में पहली बार रैली निकाली गई

जिप के सीईओ अविश्यांत पंडा ने दिखाई हरी झंडी

* दिव्यांग छात्रों व्दारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए
अमरावती/दि.5– विश्व दिव्यांग दिवस निमित्त समाज कल्याण विभाग की तरफ से पहली बार रैली का आयोजन किया गया. इर्विन चौक से सामाजिक न्याय भवन तक इस रैली को जिला परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविश्यांत पंडा ने हरी झंडी दिखाई. दिव्यांग छात्रों व्दारा रैली के दौरान जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए.
विश्व दिव्यांग दिवस निमित्त समाज कल्याण विभाग की ओर से दिव्यांग जागृति रैली का आयोजन किया गया था. यह रैली इर्विन चौक स्थित डॉ. बाबासाहब आंबेडर की प्रतिमा पर पुष्पाहार अर्पित करने के बाद शुरु हुई. जिला परिषद के सीईओ अविश्यांत पंडा ने इस रैली को हरी झंडी दिखाई. कार्यक्रम में समाज कल्याण उपायुक्त सुनील वारे, पिछडा वर्ग बहुजन कल्याण विभाग उपसंचालक विजय सालवे, जिला जाति वैधता समिति उपायुक्त जया राउत, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेंद्र जाधवर, मंदबुद्धि विकास संस्था अध्यक्ष प्रा. संजय गुडधे, पंकज मेश्राम प्रमुख रुप से उपस्थित थे. सभी अतिथियोें ने पहली बार विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर आयोजित इस रैली को शुभकामनाएं दी. यह रैली इर्विन चौक से गर्ल्सहाईस्कूल चौक, पुलिस कल्याण पेट्रोल पंप, पुलिस आयुक्त कार्यालय से होते हुए सामाजिक न्याय भवन पहुंची. रैली में दिव्यांग बंधु बडे उत्साह के साथ बडी संख्या में शामिल हुए. विविध स्थानों पर रैली का स्वागत भी किया गया. जगह-जगह दिव्यांग छात्रों व्दारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए. अनुशासन के साथ उत्साहित वातावरण में रैली का समापन हुआ. रैली को सफल बनाने में दिव्यांग छात्रों के साथ स्वास्थ्य विभाग व पुलिस प्रशासन का विशेष सहयोग रहा. रैली के दौरान छात्रों को पेयजल, बिस्कुट, चॉकलेट का वितरण किया गया. सामाजिक न्याय भवन पहुंचने पर रैली का समापन हुआ. इस अवसर पर रैली में शामिल दिव्यांगों को सामाजिक न्याय विभाग की तरफ से खाद्यपदार्थ वितरित किए गए. यहां छात्रों व्दारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. प्रास्ताविक जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेंद्र जाधवर ने किया. संचालन नाना अमले ने तथा आभार प्रदर्शन श्रीकृष्ण पखाले ने किया. इस अवसर पर सेवानिवृत्त कर्मचारी, वरिष्ठ नागरिक, मुख्य अध्यापकों का सत्कार किया गया. लाभार्थियों को दिव्यांग प्रमाण पत्र का भी वितरण किया गया. समापन समारोह में मंद बुद्धी अपंग विकास संस्था के अध्यक्ष प्रा. संजय गुडधे की अध्यक्षता में समाज कल्याण उपायुक्त सुनील वारे, जिला जाति वैधता उपायुक्त जया राउत, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेंद्र जाधवर उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button