अमरावतीमहाराष्ट्र

सराफा व्यापारी एसोसिएशन व्दारा मनाई गई रामदीपावली

अमरावती/दि. 23– श्री राम भगवान की प्राण प्रतिष्ठा निमित्त 22 जनवरी को रामदीपावली सराफा बाजार में बडे धूमधाम से मनाई गई. संपूर्ण बाजार में करीब एक हजार बूंदी के लड्डू का वितरण किया गया एवं शाम को भगवान रामजी की भव्य आरती की गई. प्रत्येक दुकानदार ने दीए एवं रोशनाई की. बाद में जूना सराफा से जवाहर गेट तक एक ही पटाखों की लड लगाकर जोरदार आतिशबाजी के साथ गुलाब के फूलों की बरसात की गई. बाद में पटाखे का क्रैकर शो किया गया,सभी कार्यक्रम बहुत ही आनंदमय व उत्साहपूर्ण वातावरण में पूर्ण हुए. इस कार्यक्रम में सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र भंसाली, सचिव सिमेश श्रॉफ, विवेक चुटके, नवनीत मोहोड, प्रकाश अग्रवाल, श्याम तारेकर, किशोर चुटके, अनिल गोगते, मिलिंद श्रॉफ, विनय शर्मा, राजू उज्जैनकर, किशोर वाडनेरे, रंजन महाजन, अमोल मानेकर, कांतिलाल सोनी, आदर्श जाधव, विशाल जाधव, घनशम सोनी, अशोक गोग्ते, विकास गायकवाड, संपत कदम, लालचंद भंसाली, राजू वर्मा, संजय वॉग, महेंद्र भंसाली, हरीश गांधी, सुंदर गांधी, सुवर्णकार के अध्यक्ष अजय तिनखेड़े एवं उनकी पूर्ण कार्यकारणी सदस्य एवं सराफा एसोसिएशन और सुवर्णकार संघ के सैकड़ों सदस्य उपस्थित थे.

Back to top button