* जय श्रीराम, जय सियाराम का जयघोष
* कृष्ण भक्तों ने मनाया प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव
अमरावती/दि. 22– वातावरण में राम नाम का संचार हो गया है. अवध में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव ने जन-जन को सराबोर कर दिया है. हर कोइ र् न सिर्फ उत्साहित, प्रफुल्लित है अपितु पौष शुल्क द्बादशी संवत 2080 के सोमवार को चिरस्मरणीय बनाता दिखाई दिया. राम भक्ति में इस प्रभाव से लोग जुडे कि श्री बालकृष्णलाल हवेली मंदिर के नित्य कृष्ण के बालरुप की सेवा, पूजा, श्रद्धा में रत रहने वाले वैष्णवों ने भी सोमवार सवेरे सुंदर, आकर्षक प्रभात फेरी निकाली. जिसमें राम, लक्ष्मण, जानकी की सजीव झांकियों के संग सजाए ट्रैक्टर ट्राली पर रामजी की प्रतिमा भी विराजित थी. भक्ति का आलम यह था कि वैष्णव बांधव और भगिनी राम भजनों पर थिरक उठे थे.
* राजकमल और जयस्तंभ चौक पर गूंज
प्रभात फेरी रॉयली प्लॉट हवेली मंदिर से जयस्तंभ, रेलवे ब्रिज, राजकमल चौक, श्याम चौक होते हुए हवेली पहुंची. जिसमें करीब 2 घंटे का समय लगा और पूरे वक्त भाविक थिरकते रहे. वैष्णवों ने पीले वस्त्र धारण किए थे और गले में राम नामी दुपट्टे थे. महिलाएं भी सजधजकर लाल-पील साडियों में उत्साह से प्रभात फेरी में सहभागी हुई. प्रमुख चौराहों पर जय श्रीराम का जयघोष गूंजायमान कर थिरककर अपना आनंद भी व्यक्त किया.
* गणमान्य की उत्साहपूर्ण उपस्थिति
ठंड के बावजूद बडे सेवेरे 6 बजे से ही हवेली मंदिर में वैष्णवों का आना आरंभ हो गया था. आज जय श्रीकृष्ण के साथ जय श्रीराम का घोष भी अभिवादन में सभी करते दिखाई दिए. अनूठा उल्लासपूर्ण वातावरण रहा. जिससे लग रहा था कि हवा में ही राम नाम की तरंग उठी है. सर्वश्री मुकेशभाई श्रॉफ, गोविंदभाई दम्माणी, प्रकाशभाई जसापारा, प्रदीपभाई वैद्य, सीमेश श्रॉफ, रोहितभाई श्रॉफ, दिलीपभाई श्रॉफ, राजेंद्र पारेख, कन्हैया पच्चीगर, मीतेश शाह, लालाभाई राजकोटिया, जयेश सेठिया, डॉ. घनश्याम बाहेती, हेमंत पच्चीगर, विट्ठल डिगे, चेतन सेठिया, सूर्यकांत पारेख, ब्रजेश दम्माणी, शंकर छांगानी, सतीश मकवाना, अशोक श्रॉफ, तुषार श्रॉफ, राजूभाई धानक, धर्मेंद्र वर्मा, हितेशभाई राजकोटिया, अतुल भुपतानी, अनिल परमार, अनिलभाई सांगानी, नरोत्तमभाई सेठिया, केतनभाई सेठिया, किशोर उनडकाट, विजय संतोषिया, निशा खंडेरिया, राखी खंडेरिया, भावना सूचक, सरोज जडिया, रक्षा सोनी, ज्योत्सना गोहिल, तरुबेन तन्ना, अरुणा व्यास, गीता पोपट, शीला टापर, कल्पना संतोषिया, उषा वर्मा, सोनल जसापारा, भावना सोनी, सोनल श्रॉफ, नीरुबेन राजकोटिया, अल्पा राजकोटिया, दीया राजकोटिया, झील राजकोटिया, हर्षा राजकोटिया, शिल्पाबेन पारेख, जिग्नाबेन श्रॉफ, अमिताबेन श्रॉफ, पूर्वी श्रॉफ, रुपाली श्रॉफ, सीमा श्रॉफ, वृंदाबेन श्रॉफ, संगीताबेन श्रॉफ, पुनीता श्रॉफ, नेहा पच्चीगर, सीमा पच्चीगर, नैना पारेख, नूतनबेन सांगानी, नीलम पच्चीगर, चंचल टावरी, हिना लोटिया, एकता बाबरिया, भावना मूंधडा अंजली वाणी सहित अनेकानेक वैष्णवों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति ऐतिहासिक प्रभात फेरी में रही. जिसमें कृष्ण भक्तों ने जय श्रीराम का जयघोष किया. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में अपना सहभाग दर्शाया.