अमरावती

राम जगताप को पत्रकारिता में साहित्य पुरस्कार

अमरावती/दि.११– राम जगताप को अक्षरनामा इस वेबपोर्टल के संपादक के रूप में जाना जाता है. लोकशाही में मानवतावादी और उदारमतवादी मूल्यों पर उनकी श्रध्दा है. इसलिए अक्षरनामा में भी विविध मत-मतांतरो का प्रतिबिंध हमें दिखाई देता है. राम मराठवाडे के जालना जिले का निवासी है. उसे शालेय जीवन में ही आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ा. उसने दही-मई की दुकान में काम करके १२ वीं तक शिक्षा प्राप्त की. उसकी दुकान में पत्रकारों की भीड़ होने से उसकी पत्रकारों से पहचान हुई.
अक्षरनामा यह राम की पत्रकारिता में सबसे महत्वपूर्ण चरण कहना पडेगा. विगत ५ वर्ष में मराठी में ऐसे अनेक पोर्टल शुरू है. .अक्षरनामा की उसकी पत्रकारिता को सलाम करने के लिए उन्हें यह पुरस्कार दिया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button