
* सनातन प्र्रेमी समूह
अमरावती/ दि. 18– स्वयंसिद्धा महिला मंडल के सनातन प्रेमी ग्रुप के प्रोजेक्ट डायरेक्टर दुर्गा हेड़ा, मंगला तापड़िया, शोभा डागा और तृप्ति राठी द्वारा लक्ष्मी विहार स्थित महारुद हनुमान मंदिर में रामजन्म उत्सव और हनुमान जन्मोत्सव का संयुक्त रूप से आयोजन किया गया. मंदिर की सुन्दर सजावट से और मेघा चांडक और वैशाली चांडक और उनका साथ संगीता राठी और वनीता गाँधी ने दे कर सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी और माहौल को भक्तिमय कर दिया.
श्री राम के बाल स्वरूप रूप में कृस्व फोफालिया साक्षात राम ही प्रतीत हो रहे थे. राम जन्म पर वैदेही फोफलिया ने नृत्य कर राम जी का स्वागत किया. साथ विभा जानवी और रिया ने राम जी के भजनों पर सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी. हनुमंत रूप में राघव ने छम छम नाचे देखो वीर हनुमान पर नृत्य किया सुंदर भजनों और बच्चों की सुंदर प्रस्तुति पर आने वाली सखियां भी झूम झूम कर राम जी को रिझाने के लिए तैयार हो गई. दुर्गा हेड़ा ने सभी सखियों को सुन्दर बधाई बाटी. अलपोहार और ठंडी ठंडी आइसक्रीम का सभी सखियों ने आनंद लिया. कार्यक्रम में मण्डल की अध्यक्ष साधना गट्टानी सरला गाँधी, सुषमा भूतडा, दुर्गा जाजू, ज्योति राठी, कल्पना राठी, सरोज राठी, दुर्गा सातल, सुनीता सारडा, रश्मि मूंदड़ा गोरी राठी, तारा नावंदर, योगिता राठी, जया भूतडा, पूनम राठी, सोनल चांडक, रक्षा सारडा, जयश्री सारडा, राखी चांडक ज्योति राठी उषा भूतड़ा, वर्षा जाजू आरती मुंधड़ा, तारा टवानी, संध्या राठी, किरण राठी, उर्मिला गांधी हीरा चांडक प्रेमलता राठी, शोभा लड्ढा, उमा राठी, निशा भूतड़ा, उषा भूतडा, गंगा राठी आदि सखियाँ उपस्थित थी. मंडल ने सभी सखियों का आभार माना.