राम मेठानी व उनके दामाद की सडक दुर्घटना में मौत, अन्य 2 घायल
अमरावती के मेठानी परिवार के साथ भीषण सडक हादसा
* अमर सोडा फैक्टरी व आनंद खिलौना के संचालक थे राम मेठानी
* 12 दिन पहले दिवंगत हुई भाभी की अस्थिया विसर्जित करने दामाद व दो भतीजों संग गये थे नाशिक
* नाशिक जाते समय छत्रपति संभाजी नगर के पास घटित हुई दुर्घटना
* के्रटा कार व ट्रक के बीच हुई जोरदार भिडंत, खबर मिलते ही रामपुरी कैम्प परिसर में फैली शोक की लहर
* व्यवसायी होने के साथ ही धार्मिक व सामाजिक कामों में भी अग्रसर थे राम मेठानी
अमरावती /दि.11- स्थानीय रामपुरी कैम्प में झुलेलाल धर्मशाला लाइन में रहने वाले रामचंद्र चंदूमल मेठानी उर्फ राम मेठानी तथा उनके नंदूरबार निवासी दामाद नामदेव पोपटानी की बीती रात नाशिक की ओर जाते समय छत्रपति संभाजी नगर में घटित भीषण सडक हादसे में मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस हादसे में राम मेठानी के दो भतीजे दीपक मेठानी व रमन टेकवानी गंभीर रुप से घायल हुए है. जिन्हें छत्रपति संभाजी नगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस खबर के सामने आते ही स्थानीय रामपुरी कैम्प परिसर में शोक की लहर व्याप्त हो गई तथा अमरावती से मेठानी परिवार के कई सदस्य तुरंत ही छत्रपति संभाजी नगर हेतु रवाना हुए.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक इतवारा बाजार परिसर में अमर सोडा फैक्टरी तथा सिटी कोतवाली के पास आनंद खिलौना नामक व्यापारिक प्रतिष्ठानों के संचालक रहने वाले राम मेठानी की भाभी का 12 दिन पहले स्वर्गवास हुआ था. ऐसे में अपनी भाभी की अस्थियों को विसर्जित करने हेतु राम मेठानी अपने दामाद व दो भतीजों के साथ बीती रात 12.30 बजे के आसपास अपनी क्रेटा कार क्रमांम एमएच-27/डीएल-7713 में सवार होकर नाशिक हेतु रवाना हुए. अमरावती से निकलकर यह कार तडके 4 बजे के आसपास छत्रपति संभाजी नगर से होते हुए गुजर रही थी, तभी इस कार की एक तेज रफ्तार ट्रक के साथ जोरदार भिडंत हो गई. यह टक्कर इतनी भीषण थी कि, कार में सवार राम मेठानी व उनके दामाद नामदेव पोपटानी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं राम मेठानी के दोनों भतीजे दीपक मेठानी व रमन टेकवानी गंभीर रुप से घायल हो गये. हादसे की सूचना मिलते ही महामार्ग पुलिस सहित छत्रपति संभाजी नगर की स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा करते हुए दोनों घायलों को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया.
विशेष उल्लेखनीय है कि, अमरावती शहर में दो व्यापारिक प्रतिष्ठानों का संचालन करने वाले राम मेठानी की पहचान सामाजिक व धार्मिक कार्यों में भी बढ-चढकर हिस्सा लेने वाले व्यक्ति के तौर पर रही. वे काकी मां दरबार एवं शांति प्रकाश आश्रम के साथ जुडकर सामाजिक व धार्मिक कार्यों में सक्रिय रहा करते थे. साथ ही 12 दिन पहले ही मेठानी परिवार में दुखद घटना हुई थी और अब महज 12 दिन बाद मेठानी परिवार में दो मौते होने के चलते दुखों का पहाड टूट पडा है. जिसकी वजह से पूरे परिसर में शोक की लहर व्याप्त है.