अमरावतीमहाराष्ट्र
30 से गौरक्षण में रामकथा महायज्ञ .
गुरूकृपा सत्संग समिति व एकवीरा देवी संस्थान का आयोजन
अमरावती/ दि.18– स्थानीय एकवीरा देवी मंदिर के पीछे स्थित गौरक्षण में संत श्री 1008 सीताराम बाबा के पुण्य तिथि महोत्सव पर श्री गुरूकृपा सत्संग समिति तथा एकवीरादेवी संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में रामकथा महायज्ञ का आयोजन 30 दिसंबर से 7 जनवरी के दौरान दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक किया गया है.
संत सीताराम बाबा की परमशिष्या सुश्री मंगला श्रीजी भाविकों को कथा श्रवण करवायेगी. 29 दिसंबर को दोपहर 2 बजे रंगारी गली स्थित राधाकृष्ण मंदिर से गौरक्षण तक भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी. इस भव्य दिव्य आयोजन में सभी भाविकों से उपस्थित रहकर रामकथा का रसापन करने का आवाहन श्री गुरूकृपा सत्संग समिति व श्री एकवीरा देवी संस्थान द्बारा किया गया है.