अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

परतवाडा में साध्वी ऋतंभरा की रामकथा

15 से 19 फरवरी तक नंदनवन पैलेस में चलेगा आयोजन

* सुनीता अग्रवाल चैरिटेबल ट्रस्ट व राधेश्याम बहुउद्देशीय संस्था का उपक्रम
* अनिल चिरोंजीलाल अग्रवाल व रवि राधेश्याम अग्रवाल की देखरेख में आयोजन को लेकर चल रही तैयारियां
अमरावती/परतवाडा/दि.5 – अचलपुर व परतवाडा शहर के प्रतिष्ठित नागरिक व ख्यातनाम व्यवसायी अनिल चिरोंजीलाल अग्रवाल व उनके परिवार द्वारा संचालित सुनील अग्रवाल चैरिटेबल ट्रस्ट तथा रवि राधेश्याम अग्रवाल एवं परिवार द्वारा संचालित राधेश्याम बहुउद्देशीय संस्था की ओर से अगले वर्ष 2025 में 15 से 19 फरवरी तक 5 दिवसीय भव्य रामकथा का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत राम जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन के दौरान धर्म जागरण का प्रमुख चेहरा रही साध्वी ऋतंभरा द्वारा चिखलदरा मार्ग स्थित नंदनवन पैलेस में श्री राम कथा सुनाई जाएगी.
विशेष उल्लेखनीय है कि, सुनीता अग्रवाल चैरिटेबल ट्रस्ट व राधेश्याम बहुउद्देशीय संस्था द्वारा 3 वर्ष पूर्व 18 से 22 अप्रैल 2022 तक चिखलदरा मार्ग स्थित नंदनवन पैलेस में भी अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथा प्रवक्ता जया किशोरीजी के मुखारविंद से नानीबाई का मायरा की कथा का आयोजन किया गया था और वह आयोजन तमाम तरह के विपरित हालात के बावजूद भी बेहद सफल साबित हुआ था. साथ ही गर्मी के मौसम दौरान आयोजित हुए उस आयोजन के लिए आयोजकों द्वारा उच्च गुणवत्ता वाले तमाम आवश्यक प्रबंध किये गये है. फिर उसी तर्ज पर अब अनिल चिरोंजीलाल अग्रवाल व उनके परिवार द्वारा संचालित सुनील अग्रवाल चैरिटेबल ट्रस्ट तथा रवि राधेश्याम अग्रवाल एवं परिवार द्वारा संचालित राधेश्याम बहुउद्देशीय संस्था की ओर से जुडवा शहर में साध्वी ऋतंभरा के मुखारविंद से श्रीराम कथा का आयोजन करने का संकल्प लिया गया. जिसके लिए अग्रवाल परिवारों सहित उनके शुभचिंतकों द्वारा तमाम आवश्यक तैयारियों का नियोजन करना भी प्रारंभ कर दिया गया है.

* विभिन्न कार्य समितियों का होगा गठन, रुपरेखा को लेकर होगा नियोजन
इस संदर्भ में अमरावती मंडल को जानकारी देते हुए कथा के मुख्य आयोजक अनिल चिरोंजीलाल अग्रवाल व रवि राधेश्याम अग्रवाल ने बताया कि, जिस तरह से पिछली बार जया किशोरीजी की नानीबाई का मायरा के कथा आयोजन के समय विभिन्न कार्यों हेतु अलग-अलग समितियों का गठन करते हुए विभिन्न जिम्मेदारियों का आवंटन किया गया था. ठीक उसी तर्ज पर इस बार भी विभिन्न कार्यसमितियों का गठन कर आयोजन की रुपरेखा को लेकर नियोजन तय किया जाएगा. जिसे लेकर सभी शुभचिंतकों व परिचितोें के साथ मिलकर जल्द ही एक नियोजन बैठक का भी आयोजन होगा. जिसमें कार्यसमितियों के गठन व जिम्मेदारियों के आवंटन को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा. इसके साथ ही अनिल चिरोंजीलाल अग्रवाल व रवि राधेश्याम अग्रवाल ने यह उम्मीद भी जतायी कि, जिस तरह से उनके परिवारों द्वारा संचालित सुनील अग्रवाल चैरिटेबल ट्रस्ट व राधेश्याम बहुउद्देशीय संस्था की ओर से अप्रैल 2022 में आयोजित जया किशोरीजी की कथा का आयोजन भव्य-दिव्य तरीके से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ था और उस आयोजन को जुडवा शहर सहित जिले के भाविक व धर्मशील नागरिकों की ओर से जबर्दस्त प्रतिसाद मिला था. लगभग उसी की पुनरावृत्ति आगामी फरवरी 2025 में होने जा रहे रामकथा के आयोजन के दौरान भी होगी और राम जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन का प्रमुख चेहरा रहने वाली साध्वी ऋतंभरा के मुखारविंद से भगवान श्रीराम की कथा सुनने हेतु बडी संख्या में रामभक्त चिखलदरा मार्ग स्थित नंदनवन पैलेस में उपस्थित होंगे. इस बात के मद्देनजर नंदनवन पैलेस में तमाम तरह की जरुरी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी.

Back to top button