अमरावतीमुख्य समाचार

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा 6 दिन शेष

जिले के सभी मंदिर परिसर चकाचक करने के निर्देश

* सीएम के निर्देश, अमरावती में कलेक्टर कटियार ने दी मनपा और पालिका को सूचना
अमरावती/ दि.16– अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रही प्रभु रामचंद्र की प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए देशभर में मंदिरों में उत्सव मनाया जा रहा है. अत: महाराष्ट्र के सभी जिलाधीश और विभागीय आयुक्तों को मंदिर परिसर साफ सुथरा करवाने के निर्देश मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को वीडियो कान्फरंस लेकर जारी किए. उनके निर्देश का अनुपालन करते हुए जिलाधीश सौरभ कटियार ने जिले की सभी पालिका और मनपा को अपने क्षेत्र के सभी मंदिरों के आसपास साफ सफाई तत्काल करने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर कटियार ने आज दोपहर अमरावती मंडल से बातचीत में उक्त जानकारी दी और बताया कि मुख्याधिकारी व आयुक्त को अपने अधीन कर्मचारियों को मंदिर, देवस्थान परिसर को चकाचक करने कहा गया है. आज से ही काम शुरू हो जाने की बात भी उन्होंने की. कलेक्टर कटियार ने बताया कि सभी निकाय अपने अधीन सभी कर्मचारी और अधिकारी लगाकर मंदिरों के क्षेत्र में साफ सफाई कर चकाचक व्यवस्था कर देंगे.
* मनपा के पांचो झोन को निर्देश
निगमायुक्त ने मनपा के सभी क्षेत्र में मंदिर परिसर को अयोध्या में होेने जा रही प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को देखते हुए साफ सुथरा रखने कहा गया है. यह जानकारी मनपा स्वास्थ्य निरीक्षक जाधव ने दी. उन्होंने बताया कि महानगरपालिका क्षेत्र के सभी मंदिरों के आसपास साफसफाई की विशेष मुहीम छेडी गई है. वहां यदि नालियां वगैरह चौकअप होगी तो उसे भी तत्परता से साफ करने के निर्देश दिए गये हैं. उन्होंने बताया कि पूरा परिसर चकाचक करने के साथ दवा का छिडकाव भी होगा. मनपा साफसफाई में कोई कसर नहीं छोडेगी.

Back to top button