अमरावती

राष्ट्रीय कार्टींग चेम्पियनशिप में राम मेघे कॉलेज की टीम अर्लीीु देश में प्रथम

तकनीकी विभाग के विद्यार्थियों की सफलता

अमरावती/दि.12-स्थानीय प्रो. राम मेेघे इन्स्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी एंड रिसर्च बडनेरा के तकनीकी विभाग के विद्यार्थी अ.भा. स्तर पर विविध स्पर्धाओं में सहभागी होकर विविध पुरस्कार प्राप्त करते हैं. तकनीकी विभाग के विद्यार्थी ऐसी विविध स्पर्धाओं में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने के लिए स्वयं ही गाड़ी बनाते हैं. इस गाड़ी का निर्माण पूरी तरह महाविद्यालय की कार्यशाला में ही होता है. विद्यार्थियों की कल्पकता व कड़ी मेहनत की परिणीती के रुप में उन्होंने तैयार की गई गो-कार्ट है. कोईम्बतुर में हाल ही में हुई राष्ट्रीय स्तर की एकेडमी ऑफ इंडिजिनियर मोटर स्पोर्ट (एआईएमएस) कोर्ट रेसिंग नेशनल चेम्पियनशिप में यांत्रिकी विभाग की टीम अर्लीीु ने सभी श्रेणी में प्रथम क्रमांक हासिल कर नया विक्रम स्थापित किया है. टीम अर्लीीु ने संपूर्ण देश में प्रथम क्रमांक प्राप्त कर संपूर्ण चैम्पियनशिप में बहुमान प्राप्त किया है. इस टीम में रोशन भगत, हरीश झाडे. शिवम शुक्ला, वेदांत वाघ, आदित्य पोटोडे, सर्वेश भोयर, सौरभ तीतरे, अनिकेत पोहोकार, विशाल राऊत, अजिंक्य कलंबे, ओम पेटकर, संबोधी सपकाले, ऋतुजित देशमुख, निशिकांत चिखलकर, यश चाहकार, पूर्वेश सावजी, आदित्य खाडेकर, केदार चरडे, वेदांत लोणारी इस विद्यार्थियों का समावेश था.
यांत्रिकी विभाग द्वारा उन्नत महाराष्ट्र अभियान अंतर्गत चलाये जाने वाले इस उपक्रम की दखल देश स्तर पर ली गई है. विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर यांत्रिकी विभाग प्रमुख प्रा. डॉ. अनुप शिरभाते ने विजयी टीम व उनके मार्गदर्शकों का गौरव किया. महाविद्यालय के प्राचार्य प्रा. डॉ. गजेंद्र बमनोटे व विदर्भ युथ वेल्फेअर सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे, उपाध्यक्ष एड. उदय देशमुख, कोषाध्यक्ष प्रा. डॉ. हेमंत देशमुख, सचिव युवराजसिंग चौधरी. कार्यकारिणी सदस्य शंकर काले, नितिन हिवसे, प्रा. रागिणी देशमुख, डॉ. वैशाली धांडे, डॉ. पूनम चौधरी ने सभी विद्यार्थियों का गौरव व अभिनंदन किया व यांत्रिकी विभाग को शुभकामनाएं दी.

Related Articles

Back to top button