अमरावती

शिक्षाविद पुरस्कार प्राप्त डॉ. निक्कू खालसा को दी शुभकामनाएं

खालसा ग्रुप ने किया सत्कार

अमरावती/दि.27
-विदर्भ यूथ वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित प्रो. राम मेघे इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड रिसर्च, बडनेरा के डीन ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट पर कार्यरत डॉ. निक्कू खालसा को कनेक्ट और हाइपेज राष्ट्रीय पुरस्कार समिति द्वारा भारत के 100 सबसे प्रभावशाली शिक्षाविद् पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. विदर्भ क्षेत्र के 3000 से अधिक ग्रामिण के छात्रों को रोजगार दिलवाने में डॉ. निक्कू खालसा द्वारा किए गए प्रयासों को सराहा गया. इस उपलब्धि पर खालसा ग्रुप की ओर से डॉ. निक्कू खालसा को शुभकामनाएं दी गई.
इस अवसर पर अमरजोत सिंघ जग्गी, रवींद्र सिंघ सलूजा,गुरविंदर सिंघ बेदी, गुरविंदर सिंघ नंदा, दिलीप सिंघ बग्गा, राजेन्द्र सिंघ सलूजा, प्रदीप चड्डा, आशीष मोंगा, हरविंदर सिंघ राजपूत, गिरीश सिंघ सवाल, हरप्रीत सिंह गांधी, प्रीतपाल सिंघ मोंगा, अजिंदर सिंघ मोंगा, अंचित सिंघ जग्गी, रतनदीप सिंघ बग्गा, अमरजीत सिंघ जुनेजा, दिनेश सचदेवा, हिमिंदर सिंघ पोपली, राज सिंघ छाबड़ा, हरेंद्रपाल सिंघ ओबेराइ, गुरप्रीत सिंघ नंदा, प्रवीन सिंघ मोंगा, अंश सिंघ बेदी, सिमरप्रीत नंदा, वकील सिंघ उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button