अमरावतीमुख्य समाचार

राम मेघे महा. में बनी रोबोटिक्स लैब

विश्वविख्यात कंपनी का रोबोट हुआ उपलब्ध

* 25 किलो वजन उठाने के साथ ही वेल्डिंग कर सकता है रोबो

* कॉलेज के विद्यार्थियों को होगा लाभ

अमरावती/दि.28- विदर्भ के शिक्षा क्षेत्र में नामांकित रहने के साथ ही 38 वर्षों की उज्वल परंपरा रहनेवाले बडनेरा स्थित प्रा. राम मेघे इन्स्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी एन्ड रिसर्च में विदर्भ क्षेत्र की एकमात्र व अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित ‘यास्कावा रोबोटिक्स एन्ड ऑटोमेशन लेबोरेटरी’ नामक प्रयोगशाला स्थापित की गई है. जिसमें 25 किलो वजन उठाने व वेल्डींग करने की क्षमता रहनेवाला रोबोट भी उपलब्ध कराया गया है.
महाविद्यालय के यांत्रिकी अभियांत्रिकी विभाग में स्थापित की गई इस प्रयोगशाला के जरिये उद्योगों में लगनेवाले व नये स्टार्टअप् के लिए उपयोगी रहनेवाले रोबोटिक वेल्डिंग इंडस्ट्रीयल रोबो प्रोग्रामिंग व सीम्यूलेशन, रैपीड प्रोटोटाईपिंग व थ्रीडी प्रिंटींग, पीएलसी प्रोग्रामिंग, निमेटिक सर्किट डिजाईन तथा सीएनसी प्रोग्रामिंग व कंप्यूटराईज्ड मशिनिंग की अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध होगी. रोबोटिक्स व ऑटोेमेशन के क्षेत्र में विश्वविख्यात रहनेवाली यास्कावा कंपनी ने इस महाविद्यालय को ‘मोटोमैन एआर-1440’ नामक अत्याधुनिक रोबोट सहर्ष प्रदान किया है. जिसका क्षेत्र के उदयोन्मुख अभियंताओं सहित उद्योगों को काफी लाभ होगा.
इस अत्याधूनिक प्रयोगशाला के उद्घाटन अवसर पर विदर्भ यूथ वेलफेअर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. नितीन धांडे, उपाध्यक्ष एड. उदय देशमुख, कोषाध्यक्ष प्रा. डॉ. हेमंत देशमुख, सचिव युवराज चौधरी, संचालक मंडल के कार्यकारी सदस्य शंकरराव काले, नितीन हिवसे, प्रा. डॉ. रागिनी देशमुख, प्रा. डॉ. वैशाली धांडे, यास्कावा इंडिया प्रा. लि. के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सीईओ सिध्दार्थ सालवी, कंपनी के डाईरेक्टर व चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर तथा इसी महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थी अजय गुर्जर, कंपनी के रिजनल मैनेजर गणेश महाजन, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रा. डॉ. अमोल बोडखे, विभाग प्रमुख प्रा. डॉ. अनूप शिरभाते व प्रा. डॉ. दिलीप इंगोले प्रमुख रूप से उपस्थित थे. इस प्रयोगशाला का उद्घाटन करते हुए संस्थाध्यक्ष डॉ. नितीन धांडे ने इसे स्टेट ऑफ द आर्ट सेटअप् की एकत्रित सुविधा रहनेवाली विदर्भ क्षेत्र की नाविन्यपूर्ण प्रयोगशाला बताया. साथ ही कहा कि, आगामी समय में कृत्रिम इंसानी हड्डियां व जोड तथा कृत्रिम दातों की प्रतिकृति बनाने हेतु इस प्रयोगशाला की सुविधाओं का उपयोग किया जा सकेगा. साथ ही इस प्रयोगशाला से समूचे विदर्भ क्षेत्र के विद्यार्थी लाभान्वित होंगे. इस समय उन्होने अत्याधुनिक रोबो प्रदान करने हेतु कंपनी के संचालक व कॉलेज के पूर्व विद्यार्थी अजय गुर्जर के प्रति आभार भी ज्ञापित किया.

Related Articles

Back to top button