अमरावती

राम नवमी : अमरावती से अयोध्या विशेष रेलगाडी चलाए

सांसद नवनीत राणा को रामभक्तों ने सौंपा ज्ञापन

अमरावती/ दि.24 – हर वर्ष हिंदु बांधव पूरे देशभर में श्रीराम नवमी उत्सव बडे उत्साह के साथ मनाते है. प्रभू श्रीराम अखिल हिंदुस्थान के आराध्य है. तब भगवान श्रीराम के जन्म स्थान पर शुरु किये गए भव्य-दिव्य राममंदिर का दर्शन लेने के लिए रामभक्त लालायीत है. इस बात को देखते हुए अगले मार्च माह में होने वाले श्रीराम नवमी कें पावन पर्व पर अमरावती से अयोध्यातक विशेष रेलगाडी चलाई जाए, ऐसी मांग को लेकर अमरावती शहर, नांदगांव पेठ पंचक्रोशी वासियों ने सांसद नवनीत राणा को ज्ञापन सौंपा.
इस समय चर्चा करते वक्त सांसद नवनीत राणा ने ज्ञापन स्वीकारकर संबंधित रेल अधिकारी व केंद्रीय रेलवे मंत्री रावसाहेब दानवे को फोन पर संपर्क कर सूचना व विनंती परिसरवासियों के ओर से की गई. इतना ही नहीं, तो सांसद नवनीत राणा ने विधायक रवि राणा के साथ अयोध्या दर्शन के लिए आने की जिज्ञासा भी संबंधितों के समक्ष व्यक्त की. ज्ञापन सौंपते समय सुधीर देशमुख, श्याम ढोले, राम देशमुख, शिवा गोसावी, पांडे, गावंडे गुरुजी, दिनेश देशमुख, राहुल देशमुख, अवि शिंदे, अजय पवार, मोहन पांढरीकर, निधि पांढरीकर, दिनेश पांडे, सुनील देशमुख, राजा गयाल, चंदू कामविस्तार, सुरेश देशपांडे, शंतनु मोकाशी, जोगलेकर, देशपांडे, शरद देशपांडे, इंगोले, संदीप शिंदे, विनोद सुंदरकर, संदीप कुलकर्णी, पंकज रामसे, महेश मूलचंदानी आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button