प्राचीन श्री राम मंदिर में आस्था के साथ मनाई राम नवमी
हनुमान रूपी वानर ने भक्तों को दिए दर्शन

अमरावती/दि.7-हरीराम चोरूलाल नांगलिया द्वारा 31 वर्ष पूर्व स्थापित श्रीराम मंदिर में इस वर्ष राम नवमी का पर्व बडे ही धूमधाम और आस्था के साथ मनाया गया. मंदिर परिसर को रंग- बिरंगी सजावट, फूलों की मालाओं और दीपों की रोशनी से सजाया गया था, जिससे पूरा वातावरण उल्लासपूर्ण हो गया. सुबह से ही भक्तिमय और श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ पड़ी. मंदिर के पुजारियों द्वारा भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी की विशेष पूजा-अर्चना की गई. इस पावन अवसर पर विशेष के रूप में सजे एक वानर, जिन्होंने आकर्षण का केंद्र रहे हनुमान जी श्रद्धा भाव से प्रसाद का भोग लगाया और सभी भक्तों को दर्शन दिए. इस जीवंत प्रस्तुति को देखकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे और जय श्रीराम तथ बजरंगबली की जय के जयकारों से वातावरण गूंज उठा. भक्तों के लिए प्रसाद का भी संख्या में लोगों ने भाग लेकर आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी धर्मलाभ प्राप्त किया. श्रीराम नवमी का यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक रहा, बल्कि सामाजिक समरसता और एकता का संदेश भी देता दिखाई दिया.