रामनवमी का उत्सव भव्य और श्रद्धा से परिपूर्ण

अमरावती-अमरावती के अंबापेठ स्थित एक शताब्दी प्राचीन श्रीराम मंदिर में इस वर्ष राम नवमी का उत्सव भव्य और श्रद्धा से परिपूर्ण वातावरण में मनाया गया. उत्सव की शुरूआत गुड़ी पड़वा से की गई थी और इसका समापन राम नवमी की दिव्य भक्ति से हुआ. इस धार्मिक आयोजन में श्री गोविंद देवगिरी महाराज के सान्निध्य में सुश्राव्य कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसका संयोजन लक्ष्मीप्रसाद कुलकर्णी (पटवारी) द्वारा किया गया. कीर्तन के दौरान भक्तों ने श्रीराम नाम में लीन होकर भक्ति का अनुभव किया.
पूरे कार्यक्रम में मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टीगण विजय आलशी, शैलेश जोग, गिरीश लांडगे, आनंद तेलंग, चंद्रशेखर कुरेकर, नीलकंठ गंधे, शर्वरी जोग, स्मिता लांडगे, अपर्णा देशपांडे, विभा ओक ने सक्रिय सहभागिता दर्ज की. उत्सव की सफलता में अपर्णा गंधे, अलका कुरेकर, अंजली तिजारे, सुचिता घोडेगावकर, स्मिता मुंजे और व्यास परिवार का विशेष योगदान रहा. सुबह 10 से 12 बजे तक चले इस आध्यात्मिक कार्यक्रम में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए और कीर्तन का लाभ लिया.