अमरावतीमहाराष्ट्र

देशपांडे वाडी में उत्साह से मनाया रामनवमी उत्सव

कीर्तन व आरती के पश्चात प्रसाद वितरण

अमरावती/दि.18-श्री प्रभू विश्वकर्मा राम मंदिर, देशपांडे वाडी में रामनवमी उत्सव बडे ही उत्साह से मनाया गया. इस अवसर पर राम जन्म का कीर्तन, आरती व प्रसाद का वितरण किया गया. इस समय संस्थान के अध्यक्ष योगेश वानखडे, सचिव उन्मेश नवघरे, महासचिव दिपक झाडे, वैभव खडतकर, रवींद्र वानखडे, हरिश्चंद्र शास्त्रकार, श्रीधर शास्त्रकार, किशोर खडतकर, वैभव शास्त्रकार, राम शास्त्रकार, महेश शास्त्रकार, वासुदेव मालोदे, उत्कर्षा नवघरे, उषा शास्त्रकार, बोरीकर, मंदा खडतकर, मनीषा वानखडे सहित परिसर व समाज के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button