अमरावतीमहाराष्ट्र

इस्कॉन मंदिर में धूमधाम से मना रामनवमी महामहोत्सव

हजारें भाविक श्रध्दालुओं की रही उपस्थिति

अमरावती/दि.7- स्थानीय राठी नगर में सरस्वती कॉलोनी स्थित श्री श्री रूक्मिणी द्बारकाधीश आध्यात्मिक संस्कार केन्द्र (इस्कॉन) में कल रविवार 6 अप्रैल को बडे ही भक्तिभाव के साथ श्रीराम नवमी महामहोत्सव मनाया गया. जिसके तहत 6 अप्रैल को तडके 4.30 बजे श्री श्री रूक्मिणी द्बारकाधीश की शुभ मंगल आरती हुई. जिसके उपरांत ‘हरे राम हरे कृष्ण’ महामंत्र का सामूहिक जाप हुआ. पश्चात 7.30 बजे दर्शन आरती करने हुए इस्कॉन के संस्थापक आचार्य ए.सी. भक्ति वेदांत स्वामी प्रभुपाद की गुरूपूजा संपन्न हुई. पश्चात सुबह 10 से 11 बजे तक महामंत्र का संकीर्तन भक्तों द्बारा किया गया और फिर सुबह 11 से 12 बजे के दौरान श्री श्री सीताराम, लक्ष्मण व हनुमानजी का महाभिषेक श्रीमान पद्मनाभ प्रभुजी, श्रीमान अद्बैत आचार्य प्रभुजी, श्रीमान रनछोड कृष्ण श्रीमान प्रभुजी, श्रीमान सुंदरनाथ प्रभुजी, श्रीमान सचिप्राण प्रभुजी, श्रीमान श्री विठ्ठल प्रभुजी, श्रीमान अवतारी गोविंद प्रभुजी व श्रीमान नित्य हरिनाम प्रभुजी इत्यादी वरिष्ठ भक्तों द्बारा संपन्न किया गया.् पश्चात अपरान्ह 12 से 1 बजे तक श्रीमान अद्बैत आचार्य प्रभुजी के प्रभावी प्रवचन ने सभी उपस्थित भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इसके उपरांत इस्कॉन के भक्त प्रल्हाद स्कूल के बच्चों ने एक शानदार नृत्य नाटिका प्रस्तुत की. वहीं अपरान्ह 1 बजे सभी भाविक श्रध्दालुओं ने महाभोग दर्शन का लाभ लिया. इसके उपरांत श्री श्री सीताराम लक्ष्मण हनुमान की महाआरती करते हुए महाप्रसाद वितरित किया गया.

Back to top button